JioHotstar Recharge Plan: अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर Jio कई ऑफर्स पेश करता रहता है. जियो के 46 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. जियो के पोर्टफोलियो में यूं तो कई रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं लेकिन जियो का एक प्लान ऐसा भी है जिसमें 28 नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है.
स्मार्टफोन में इंटरनेट का यूज ज्यादातर यूजर करते हैं. Jio के रिचार्ज प्लान में डेटा भी यूजर को मिलता है. जियो के इस रिचार्ज प्लान के जरिए आप ज्यादा वीडियोज OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. वीकेंड है ऐसे में ओटीटी पर वेब सीरीज देखकर आपका मजा वीकेंड पर दोगुना हो सकता है. आपको बताते हैं कि इस रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है और इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?
जियो (Jio) का 355 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 355 रुपये है. प्लान की वैधता की बात करें तो ये प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर को मिलता है. यानी 30 दिनों तक आप लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं.
जियो का जियोहॉटस्टार फ्री वाला प्लान
इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को डेली 100 फ्री SMS भेजने की सर्विस भी मिलती है. डेटा की बात करें तो कुल 25GB डेटा इस प्लान के साथ मिल रहा है. एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार (JioHotstar) का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इसके अलावा 50GB का एआई क्लाउड स्टोरेज भी यूजर्स को मिलेगा. इतना ही नहीं प्लान में जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी यूजर्स को मिलेगा.
ये भी पढ़िए
Smart Tv के डिस्प्ले पर आ सकती है ग्रीन लाइट; मोटे खर्चे से बचने के लिए ना करें ये 2 गलती
कभी पीला नहीं पड़ेगा स्मार्टफोन का सफेद कवर, ये टिप्स बचा सकते हैं 500 रुपये का खर्चा!