IPL 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है. KKR और RCB का महामुकाबला आज खेला जाएगा. Jiohotstar पर आप IPL के मैच को देख सकते हैं. आपको बताते हैं कि जियो, एयरटेल और वीआई के वो सबसे सस्ते प्लान जिनके साथ Jiohotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
जियो का 100 रुपये वाला रिचार्ज
मात्र 100 रुपये देकर आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन आप ले सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको डेटा भी मिलेगा. ऐसे में आपके लिए ये ऑफर और किफायती साबित हो सकता है. ग्राहकों को जियो के इस प्लान में 5GB डेटा मिलेगा. प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आपको मिलेगा. यानी मात्र 100 रुपये में आप 90 दिनों तो JioHotstar पर जमकर मैच देख सकते हैं. हालांकि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और SMS सर्विस नहीं मिलेगी. सिर्फ 5GB का ही लाभ आ ले पाएंगे.
Vi का Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान
Vi का 101 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान है जिसमें यूजर्स को Jiohotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त जियो हॉटस्टार मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 5GB डेटा भी यूजर्स को ऑफर कर रही है. हालांकि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग की सर्विस यूजर्स को नहीं मिल पाएगी.
Airtel का Jiohotstar फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान
बता दें कि एयरटेल के 2 सस्ते जियोहॉटस्टार वाले प्लान है. एक प्लान की कीमत 100 रुपये है और दूसरे प्लान की 195 रुपये. बात करें एयरटेल के 100 रुपये वाले प्लान की तो प्लान जियोहॉटस्टार 30 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर को मिलेगा. साथ ही इस प्लान में यूजर को 5GB डेटा और 30 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.
वहीं 195 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिनों की है. इस प्लान में यूजर को कुल 15GB डेटा मिलेगा. साथ ही 90 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी इस प्लान के साथ दे रही है. वॉइस कॉलिंग की सर्विस दोनों ही प्लान के साथ नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़िए
बिना Youtube प्रीमियम के पैसे दिए भी लॉक स्क्रीन पर बजेगा Video सॉन्ग, 100% काम करेगी ट्रिक
1 महीने में 99 लाख से ज्यादा भारतीय WhatsApp अकाउंट बैन, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती