trendingNow12512296
Hindi News >>टेक
Advertisement

कौन हैं ये बच्चे, जिन्होंने खिलौने से खेलने की उम्र में Mukesh Ambani को ही दे दिया Offer!

दुबई के दो बच्चों ने JioHotstar नाम का डोमेन खरीद लिया और उसको देने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस के सामने एक ऑफर रख दिया. आइए जानते हैं कौन हैं ये दो बच्चे...

 
कौन हैं ये बच्चे, जिन्होंने खिलौने से खेलने की उम्र में Mukesh Ambani को ही दे दिया Offer!
Mohit Chaturvedi|Updated: Nov 13, 2024, 10:37 AM IST
Share

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar नाम का डोमेन खरीद लिया था. उसने रिलायंस और Viacom18 कंपनियों से कहा था कि वे उसके कॉलेज की फीस दे दें. लेकिन अब उसने यह डोमेन दुबई के दो बच्चों को बेच दिया है. ये बच्चे हैं 13 साल के जैनम जैन और 10 साल की जीविका जैन. बच्चों ने jiohotstar वेबसाइट पर भी इस बात की जानकारी दे दी है. 

पैसा कमाया और खरीद लिया डोमेन

उन्होंने वेबसाइट पर लिखा कि 'हालांकि हम अभी बच्चे हैं, लेकिन हमें लगता है कि उम्र का कोई महत्व नहीं है जब बात दया और सकारात्मकता फैलाने की हो.' उन्होंने अपनी गर्मी की छुट्टियां भारत में बिताईं और उस दौरान जो पैसा कमाया, उससे उन्होंने ऐप डेवलपर से JioHotstar डोमेन नाम खरीद लिया.

उन्होंने बताया कि 'इस साल की गर्मियों में हम दुबई से भारत आए थे और 50 दिन तक भारत में घूमे.' उन्होंने आगे कहा, 'जब हम दुबई वापस आए, तो हमने उस दौरान कमाए गए पैसे का एक हिस्सा दिल्ली के एक युवा सॉफ्टवेयर डेवलपर की मदद के लिए इस्तेमाल किया और उससे JioHotstar डोमेन नाम खरीद लिया.'

मुकेश अंबानी को दिया ऑफर

बता दें, बच्चों ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो को फ्री में डोमेन देने को कहा था. उन्होंने वीडियो में कहा कि वो इस डोमेन को रिलायंस को फ्री में दे सकते हैं लेकिन उसके लिए रिलायंस को मेल करना होगा. लेकिन बात नहीं बन पाई. जियो अब जियोस्टार नाम का डोमेन बना लिया है और वो जल्द ही लाइव होने वाला है. अभी डोमेन पर कमिंग सून बता रहा है.

कौन हैं ये दो बच्चे?

जैनम और जीविका ने साल 2017 में YouTube पर अपना चैनल शुरू किया था. पहले वे अपने चैनल पर खिलौने खोलते थे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेलते थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपने चैनल पर विज्ञान के बारे में वीडियो बनाने शुरू कर दिए. अब वे जल्द ही कुछ मशहूर हस्तियों के साथ एक पॉडकास्ट शुरू करने की प्लानिंग कर हैं.

Read More
{}{}