Recharge Plans With One Year free JioHotstar: एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ी सौगात दी है. कंपनी ने पिछले दिनों ही JioHotstar वाले स्पेशल रिचार्ज प्लान को पेश किया था. प्रीपेड यूजर्स के लिए ये घोषणा कंपनी ने की थी.
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट की माने तो एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू कर दिया है. आपको बतातें है एयरटेल के उन पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जिसमें आपको एक साल के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान
इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 75जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही मिलेगा-
अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस
6 महीने के अमेजन प्राइम का मोबाइल सब्सक्रिप्शन
1 साल के लिए जियो हॉटस्टार
एयरटेल का 699 रुपये वाला प्लान
एयरटेल कि इस प्लान में एक रेग्युलर सिम के साथ एक एडिशनल सिम भी मिलती है.
कुल 105जीबी डेटा यूजर्स को मिलेगा.
अनलिमिटेड कॉलिंग
6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मोबाइल
1 साल के लिए जियो हॉटस्टार
999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
इसमे आपको टोटल 3 सिम मिलेगी.
इसके साथ ही टोटल 150जीबी डेटा आपको मिलेगा.
6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मोबाइल और 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार का भी यूजर को मिलेगा.
साथ ही ऐपल म्यूजिक भी कंपनी ऑफर कर रही है.
1199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की बात करें तो इस प्लान में यूजर को एक रेग्युलर और तीन एडिशनल सिम मिलेगी.
अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 190जीबी डेटा यूजर्स को मिलेगा
6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार भी यूजर को मिलेगा.
साथ ही ऐपल म्यूजिक भी कंपनी ऑफर कर रही है.
ये भी पढ़िए
Laptop पर काम आसान कर देंगे WhatsApp के ये शॉर्टकट! एक ही बार में ऐसे शो हो जाएगी लिस्ट
अब WhatsApp पर मम्मी या पापा भी मांगें कोड तो देने की ना करें भूल! हैकर्स ने ढूंढ लिया नया तरीका