अगर आप मोबाइल रिचार्ज करवाने के साथ-साथ JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी पाना चाहते हैं, तो रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के कुछ खास प्रीपेड प्लान्स आपके लिए शानदार विकल्प हैं. इन प्लान्स में न सिर्फ डेटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है, बल्कि कई में OTT का मज़ा भी जोड़ा गया है, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के.
Jio ₹349 वाला प्लान
सबसे पहले बात करते हैं Jio के उन प्लान्स की, जिनमें JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. Jio का ₹349 वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इस प्लान में यूज़र्स को 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है. इसके अलावा इसमें 50GB Jio AI Cloud स्टोरेज भी शामिल है.
Jio ₹398 वाला प्लान
दूसरा है Jio का ₹398 वाला प्लान, जिसमें आपको भी रोजाना 2GB डेटा, कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं, लेकिन इसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन सिर्फ 28 दिनों के लिए दिया गया है. इसमें भी अनलिमिटेड 5G डेटा और 50GB क्लाउड स्टोरेज शामिल है.
Jio ₹445 वाला प्लान
अगर आप सिर्फ JioHotstar ही नहीं, बल्कि और भी OTT ऐप्स का एक्सेस चाहते हैं, तो Jio का ₹445 वाला प्लान बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB/दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका OTT बंडल है, जिसमें JioHotstar के साथ-साथ SonyLIV, Zee5 और 10 अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. इसमें भी अनलिमिटेड 5G और 50GB AI Cloud स्टोरेज शामिल है.
Airtel ₹469 वाला प्लान
अब बात करते हैं Airtel के ₹469 प्लान की. इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. हालांकि इसमें किसी भी तरह का OTT सब्सक्रिप्शन या क्लाउड स्टोरेज नहीं दिया गया है. लेकिन अगर आप ज्यादा डेटा चाहते हैं और 5G एक्सेस आपके लिए जरूरी है, तो ये प्लान एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Vi ₹239 वाला प्लान
Vi (Vodafone Idea) का ₹239 वाला प्लान सबसे बेसिक ऑप्शन है. इसमें पूरे 28 दिनों के लिए केवल 2GB डेटा मिलता है और 300 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. हालांकि, इसमें न तो 5G एक्सेस है, न ही कोई OTT या क्लाउड बेनिफिट शामिल है.