trendingNow12870170
Hindi News >>टेक
Advertisement

केरल के स्टूडेंट ने बना डाला ऐसा डिवाइस, आपकी एक आवाज पर खुद कागज पर लिखने लगता है हर बात, देख चौंक जाएंगे आप

AI की इस दुनिया में केरल के एक स्टूडेंट ने एक ऐसा डिवाइस बनाकर तैयार किया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा. यह डिवाइस आपकी एक आवाज पर हर बात को पन्नों पर उतार सकता है. चलिए जानते हैं कैसे करता है ये काम.

केरल के स्टूडेंट ने बना डाला ऐसा डिवाइस, आपकी एक आवाज पर खुद कागज पर लिखने लगता है हर बात, देख चौंक जाएंगे आप
Bhawna Sahni|Updated: Aug 07, 2025, 02:58 AM IST
Share

AI की दुनिया इस समय जहां एक ओर पूरी दुनिया को हैरान कर रही है. वहीं, केरल के एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने एक ऐसा डिवाइस दुनिया के सामने पेश किया है जिसे लेकर खूब चर्चा शुरू हो गई है. यह एक AI टूल है, जिसे Talk to Write के नाम से पुकारा जा रहा है. छात्र ने Ente Keralam Expo 2025 के दौरान अपने इस स्पेशल डिवाइस को पेश किया. इस AI टूल की मदद से कोई भी नोट बिल्कुल हाथ से लिखे नोट के रूप में बदला जा सकता है.

अनोखा है डिवाइस
ये AI टूल Raspberry Pi और Arduino का इस्तेमाल करते हुए काम करता है. अब केरल के इस स्टूडेंट का इस आविष्कार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह अनोखा टूल खासतौर पर दिव्यांग स्टूडेंट्स या प्रोफेशनली भी काम आएगा. यह काम तो किसी डिजिटल राइटर की तरह ही करेगा, लेकिन इसकी राइटिंग बिल्कुल हाथ से लिखी होगी. आप इसे जो कहेंगे यह वही बात साफ शब्दों में पन्नों पर उतार देगा.

Apple Watch Ultra 3 लॉन्चिंग से पहले ही हुई लीक, सामने आई डिटेल्स

ऐसे तैयार हुआ गैजेट
इस डिवाइज में एक CNC पेन प्लॉटर फिट किया गया है, जो पेपर पर आपके हर शब्द लिखता है. यह डिवाइस GRBL और Python से पावर्ड है. छात्र ने इस गैजेट को बनाते हुए इसमें रोबोटिक और वॉइस टेक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे डिवाइस वॉइस कमांड लेकर पेपर पर लिख पाता है. अपने इस डिवाइस को बनाने वाले स्टूडेंट का नाम है अजय एच. उन्होंने इस डिवाइस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

iPhone 16 Pro खरीदने का गोल्डन चांस, सिर्फ 56,105 रुपये में मिल रहा फोन

अजय ने जताई खुशी
अजय ने अपने इस पोस्ट में लिखकर बताया कि Ente Keralam Expo 2025 में इस गैजेट को शोकेस करते हुए उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है. अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर अजय कहते हैं कि उन्होंने इसमें CNC पेन प्लॉटर की मदद से इसे ऐसा बनाया है कि यह हाथ से लिखा हुआ लगे. इस प्रोजेक्ट के लिए अजय ने अपनी टीम के अपर्णा हरी, रूबक हरी नायर, आकाश जी नायर का भी शुक्रिया अदा किया है.

Read More
{}{}