trendingNow12520703
Hindi News >>टेक
Advertisement

Kim Kardashian ने Elon Musk के Robot के साथ खेला ऐसा गेम! फिर बोलीं- 'तुम थोड़े स्लो हो...' देखें Video

Kim Kardashian को Elon Musk के रोबोट Optimus के साथ गेम खेलते देखा गया. इसके अलावा उन्होंने उससे बातचीत भी की. ये रोबोट बहुत ही एडवांस है और कई काम कर सकता है. 

 
Kim Kardashian ने Elon Musk के Robot के साथ खेला ऐसा गेम! फिर बोलीं- 'तुम थोड़े स्लो हो...' देखें Video
Mohit Chaturvedi|Updated: Nov 19, 2024, 11:33 AM IST
Share

मशहूर टीवी स्टार और बिजनेसवुमन किम कार्दशियन अब रोबोट्स में दिलचस्पी ले रही हैं. उन्होंने हाल ही में टेस्ला के एक रोबोट ऑप्टिमस के साथ गेम खेलते देखा गया. इसके अलावा उन्होंने उससे बातचीत भी की. ये रोबोट एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बनाया है. ये रोबोट बहुत ही एडवांस है और कई काम कर सकता है. इस रोबोट की कीमत 20,000 से 30,000 डॉलर के बीच हो सकती है. किम कार्दशियन ने रोबोट के साथ रॉक पेपर सीजर गेम खेला. आइए बताते हैं क्या हुआ...

किम कार्दशियन ने रोबोट के साथ रॉक पेपर सीजर गेम

किम कार्दशियन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो टेस्ला के रोबोट ऑप्टिमस के साथ खेल रही हैं. उन्होंने ऑप्टिमस के साथ रॉक पेपर सीजर गेम खेला। जब किम जीतीं, तो उन्होंने मजाक में ऑप्टिमस से कहा कि वो बहुत स्लो हैं.

किम ने जब रोबोट को हराया तो रोबोट ने हार मानते हुए अपने हाथ ऊपर उठा लिए. ऐसा लग रहा था जैसे वो इंसान की तरह निराश हो गया हो. इस तरह के इशारों से पता चलता है कि रोबोट कितना स्मार्ट है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shared post on

 

X पर भी शेयर किया वीडियो

किम कार्दशियन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो टेस्ला के रोबोट ऑप्टिमस के साथ खेल रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को "मेरे नए दोस्त से मिलो" कैप्शन के साथ शेयर किया. वीडियो में, किम ने रोबोट से बात की और उसे अपने हाथों से अलग-अलग इशारे करने को कहा.

 

 

ऑप्टिमस रोबोट बहुत अच्छा काम करता है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वो खुद से काम कर रहा था या किसी ने उसे कंट्रोल किया था. जब इस रोबोट को पहली बार दिखाया गया था, तो बताया गया था कि वो खुद से काम नहीं कर सकता और किसी को उसके कंट्रोल की ज़रूरत होती है. लेकिन टेस्ला का कहना है कि उन्होंने इस रोबोट में बहुत सुधार किया है. इसलिए, कुछ लोगों को लगता है कि किम कार्दशियन के वीडियो में जो रोबोट दिखाया गया है, वो खुद से काम कर सकता है.

Read More
{}{}