trendingNow12811771
Hindi News >>टेक
Advertisement

नई वॉशिंग मशीन खरीदने से पहले जान लें 'Kg' का मतलब; कहीं देकर ना आ जाएं फिजूल पैसे

ज्यादातर लोगों को वॉशिंग मशीन में KG का मतलब नहीं पता होता है. नई मशीन खरीदने से पहले इसका मतलब जान लीजिए. कहीं आप ज्यादा पैसा देकर नहीं आ जाएं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 22, 2025, 04:49 PM IST
Share

Washing Machine KG Meaning: अगर आप नई वॉशिंग मशीन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. वॉशिंग मशीन खरीदने से पहले आपको 'Kg' का मतलब जान लेना चाहिए. जिससे आप अपनी जरूरत के मुताबिक वॉशिंग मशीन खरीदें और ज्यादा पैसे आपको ना देने पड़े.

वॉशिंग मशीन में क्या होता है KG का मतलब

वॉशिंग मशीन में "Kg" (किलोग्राम) का मतलब होता है. मशीन कितने वजन तक के कपड़े एक बार में धो सकती है. इसे "लोड कैपेसिटी" कहा जाता है. इसको उदाहरण के साथ समझें तो 6 Kg वॉशिंग मशीन का मतलब है आप 6 किलोग्राम तक के सूखे कपड़े (dry clothes) एक बार में मशीन में डाल सकते हैं. 

अगर आप जरूरत से ज़्यादा कपड़े डालेंगे तो मशीन पर अधिक लोड पड़ेगा. कपड़ों की धुलाई ठीक से नहीं होगी. साथ ही इससे मशीन खराब होने का खतरा बढ़ता है. नई वॉशिंग मशीन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके परिवार में सदस्यों की संख्या कितनी है. 

कौन-सी कैपेसिटी आपके लिए सही है?
परिवार के सदस्यों की संख्या सुझावित मशीन कैपेसिटी
1-2 सदस्य 5–6 Kg
3-4 सदस्य 6.5–7.5 Kg
5 या उससे अधिक सदस्य 8 Kg या उससे ज्यादा

इसके अलावा अगर आप भारी कपड़े जैसे जैकेट, पर्दे के साथ अन्य कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोते हैं तो आपको 9 से 10 Kg या उससे बड़ी मशीन खरीदनी चाहिए. जिससे कपड़ों की धुलाई बेहतर हो सके और उसमें कोई दाग या धब्बे रह ना जाएं. बिजली, पानी और समय तीनों की बचत सही साइज की मशीन लेने से हो सकती है.

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

 

Read More
{}{}