trendingNow12836345
Hindi News >>टेक
Advertisement

आपका लैपटॉप बर्बाद कर रही हैं ये 5 गलतियां, अभी नहीं दिया ध्यान तो लग जाएगी हजारों की चपत!

लैपटॉप का इस्तेमाल वक्त के साथ हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई हो या ऑफिस का काम, लैपटॉप का इस्तेमाल तो करना ही पड़ता है. ऐसे में आज हम लैपटॉप से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं.

आपका लैपटॉप बर्बाद कर रही हैं ये 5 गलतियां, अभी नहीं दिया ध्यान तो लग जाएगी हजारों की चपत!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 11, 2025, 10:57 PM IST
Share

आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल हर किसी की जरूरत बन चुकी है. ऑफिस का काम करना हो या फिर ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो, लैपटॉप का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है. ऐसे में इसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी हो जाती है. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो 10-11 घंटे का वक्त लैपटॉप पर काम करते हुए ही बिताते हैं. ऐसे में हमारे लैपटॉप से जुड़ी कई बातें ऐसी हो जाती हैं जिनकी वजह से यह खराब हो सकता है और आपके काम में समस्या खड़ी होने लगती है. चलिए इसे सुरक्षित रखने के आज कुछ टिप्स जान लेते हैं.

सही जगह रखें लैपटॉप
लैपटॉप को हमेशा किसी ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां इसकी वेंटिलेशन में किसी तरह की कमी न आए. इसके लिए ठोस और सपाट जगह को चुनें, यहां लैपटॉप का वेंटिलेशन आसानी से होता है और लैपटॉप गर्म भी नहीं होगा.

लापरवाही न करें
हमेशा ध्यान रखें कि काम खत्म होने के बाद जब भी लैपटॉप बंद करना हो तो इसे बहुत आराम से बंद करें, ज्यादा तेज बंद करने से आपके लैपटॉप की स्क्रीन तक खराब हो सकती है. इसके अलावा ज्यादा बैंड भी न करें, ऐसा करने पर स्क्रीन टूटने का खतरा बढ़ जाता है.

कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से बचें
लैपटॉप में कभी कोई हैवी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल न करें. इसकी वजह से आपके लैपटॉप पर लोड ज्यादा पड़ सकता है. हैवी सॉफ्टवेयर के अलावा हैवी टास्क भी न करें.

रैम पर ध्यान दें
हमेशा ध्यान रखें कि लैपटॉप पर ज्यादा डाटा सेव नहीं करना चाहिए. क्योंकि मल्टी टास्किंग के दौरान अगर रैम खाली नहीं होगी तो लैपटॉप हैंग होता रहेगा और आपको काम करने में दिक्कत आएगी.

अपडेट भी जरूरी
लैपटॉप पर सिर्फ काम ही मत करते रह जाइए. बल्कि वक्त-वक्त पर इसे अपडेट करना भी बेहद जरूरी है. ऐसा करने पर लैपटॉप हैंग होने की समस्या का सामना करना पड़ता है. वहीं, इस वजह से लैपटॉप के सभी ऐप्स ठीक से काम भी नहीं कर पाते.

Read More
{}{}