trendingNow12697058
Hindi News >>टेक
Advertisement

वीकेंड पर होगी फुल मौज! एक क्लिक में देखें Airtel, Jio और Vi के सबसे सस्ते फ्री OTT वाले प्लान्स की लिस्ट

Jio Airtel And Vi free OTT subscription Plan: जियो एयरटेल और वीआई के यूजर्स की वीकेंड पर मौज दोगुनी हो सकती है. कंपनी अपने यूजर्स को सबसे सस्ते फ्री Ott वाले रिचार्ज ऑफर कर रही हैं

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 28, 2025, 07:26 AM IST
Share

Jio Airtel And Vi free JioHotstar subscription Plan: जियो, एयरटेल और वीआई के कुछ सस्ते प्लान्स ऐसे हैं जिनके साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है. आज वीकेंड है ऐसे में आप इन रिचार्ज प्लान का फायदा उठाकर मजा दोगुना कर सकते हैं.

दरअसल जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को JioHotstar OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन सस्ते में दे रही हैं. आपको बताते हैं कि इन प्लान की कीमत कितनी है और आपको क्या बेनिफिट्स मिल सकते हैं.

Airtel का सबसे सस्ता फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान

एयरटेल के 2 सस्ते जियोहॉटस्टार वाले प्लान आते हैं. इनमें से एक प्लान की कीमत 100 रुपये है और दूसरे प्लान की कीमत 195 रुपये हैं. एयरटेल के 100 रुपये वाले प्लान में जियोहॉटस्टार 30 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर को मिलेगा. इसके अलावा प्लान में यूजर को 5GB डेटा भी मिलेगा.

एयरटेल का दूसरा सस्ता प्लान 195 रुपये का है. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है. प्लान में यूजर को कुल 15GB डेटा मिलता है. इसके अलावा 90 दिन तक फ्री जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा. हालांकि वॉइस कॉलिंग की सर्विस दोनों ही प्लान के साथ नहीं मिलेगी.

Vi का सबसे सस्ता फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान

Vi के 101 रुपये वाले प्लान के साथ Jiohotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 3 महीने का फ्री जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी  5GB डेटा भी यूजर्स को ऑफर कर रही है. इस प्लान के रिचार्ज पर वॉइस कॉलिंग की सर्विस यूजर्स को नहीं मिल पाएगी.

जियो का सबसे सस्ता फ्री OTT सब्सक्रिप्शन प्लान

जियो यूजर्स सिर्फ 100 रुपये देकर JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 5GB डेटा मिलता है. प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. यानी मात्र 100 रुपये में आप 90 दिनों तो JioHotstar पर आप जमकर मैच देख सकते है. इस प्लान में भी वॉइस कॉलिंग और SMS सर्विस यूजर्स को नहीं मिलती है.

ये भी पढ़िए 

एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की हो चुकी है एंट्री; फैमिली मोड के जरिए ये काम आसान

Youtube में बेहद काम का होता है CC; आपको पता है किस लिए आता है यूज?
 

Read More
{}{}