स्मार्टफोन आज के समय में सिर्फ कॉल या मैसेज करने के लिए नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज बन चुका है. वेब सीरीज देखनी हो या फिर मूवीज हर चीज स्मार्टफोन के जरिए आसानी से देख सकते हैं. हालांकि इन सभी कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. बिना इंटरनेट सर्विस का लाभ नहीं लिया जा सकता है. लेकिन अब आप जल्द ही बिना इंटरनेट और Wifi के भी लाइव टीवी देख सकते हैं.
Lava और HMD लॉन्च करेगी नए फीचर फोन
दरअसल, D2M यानी Direct to Mobile के जरिए बिना इंटरनेट के मोबाइल पर लाइव TV देखा जा सकता है. स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava और HMD की तरफ से एक फीचर फोन को लॉन्च करने की हाल ही में घोषणा शुरू की गई थी. ये फीचर फोन D2M यानी Direct to Mobile सर्विस के साथ लॉन्च किए जाएंगे. सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा के लिए हाल ही में एक सर्विस प्रवाइडर्स के साथ दोनों ही कंपनियों ने साझेदारी की है.
1 मई 2025 यानी आज से मुंबई के Jio World Centre में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) का आयोजन होगा. जिसमें लावा और HMD दोनों ही कंपनियां अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए Direct to Mobile फीचर वाले कीपैड फोन लॉन्च करेंगी. कम कीमत वाले फोन में भी लाइव टीवी और OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस यूजर्स को मिल सकेगा.
क्या है D2M यानी Direct to Mobile सर्विस
IIT Kanpur ने साल 2022 में D2M टेक्नोलॉजी को डेवलप किया था. आईआईटी कानपुर के साथ तेजस नेटवर्क ने मिलकर इस टेक्नोलॉजी को फाइनल टच दिया. देश के कुछ हिस्सों में इस सर्विस को ट्रायल के तौर पर शुरू भी किया गया. FM radio और direct-to-home (DTH) वाली तकनीक पर D2M टेक्नोलॉजी बेस्ड है.
ये भी पढ़िए
क्या हर दिन कुछ देर के लिए फ्रिज बंद करने से बढ़ जाएगी मशीन की लाइफ? जानें, मिथ है या सच