trendingNow12343378
Hindi News >>टेक
Advertisement

Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ठप होने के बाद आया CEO Satya Nadella ट्वीट, कही ये बात

Microsoft Downtime: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज अचानक बंद हो गई है. यूजर्स को अचानक नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी. दुनिया भर में कई Windows यूजर्स को कंप्यूटर इस्तेमाल करते वक्त अचानक नीली स्क्रीन (Blue Screen of Death) की दिक्कत आ रही है.   

Microsoft Global Outage: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ठप होने के बाद आया CEO Satya Nadella ट्वीट, कही ये बात
Raman Kumar|Updated: Jul 19, 2024, 11:36 PM IST
Share
LIVE Blog

Microsoft Crowdstrike Outage: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज अचानक बंद हो गई है. यूजर्स को अचानक नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी. दुनिया भर में कई Windows यूजर्स को कंप्यूटर इस्तेमाल करते वक्त अचानक नीली स्क्रीन (Blue Screen of Death) की दिक्कत आ रही है. इसकी वजह से कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. इस पर माइक्रोसॉफ्ट का भी जवाब आया है. टेंक जाइंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ये दिक्कत हाल ही में हुए CrowdStrike नाम की एंटी-वायरस कंपनी के अपडेट की वजह से आ रही है. खबरों के मुताबित इस आउटेज के कई संस्थानों को परेशानी हो रही है. ये प्रॉब्लम अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों, बैंकों और सरकारी दफ्तरों को भी प्रभावित कर रही है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो पोस्ट कीं जिनमें ये लिखा हुआ दिख रहा था: 'विंडोज़ सही से चालू नहीं हो पाया. अगर आप दोबारा कोशिश करना चाहते हैं तो नीचे 'Restart my PC' को चुनें.'

 

Read More
{}{}