trendingNow12705278
Hindi News >>टेक
Advertisement

कहीं अटक ना जाए UPI से पेमेंट करते समय पैसा! ट्रांसफर करने से पहले जानें कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे

UPI से अगर आप भी पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो ट्रांजेक्शन बीच में अटक सकता है. आपको बताते हैं कि ट्रांजेक्शन से पहले किन चीजों की जांच करनी चाहिए.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 04, 2025, 11:16 AM IST
Share

UPI Payment Tips: UPI से पेमेंट करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो ट्रांजेक्शन बीच में ही अटक सकता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ट्रांजेक्शन अटकने की वजह से पेमेंट डिले यानी देरी से करना पड़ सकता है. आपको बताते हैं कि UPI से पेमेंट करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ट्रांजेक्शन से पहले देखें इंटरनेट कनेक्टिविटी

यूपीआई से पेमेंट करते समय पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी जांच लें नहीं तो पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है.  कमजोर इंटरनेट कनेक्शन की वजह के यूपीआई ट्रांजेक्शन बीच में ही अटक सकता है.  किसी को भी पेमेंट करने से पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर लें उसके बाद ही किसी को पेमेंट करें. अगर कमजोर इंटरनेट कनेक्शन हो तो मोबाइल को रि-स्टार्ट करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

रिसीवर की डिटेल को चेक करें

जिसे भी आप पेमेंट करने वाले हैं पेमेंट करने से पहले उसकी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें. कई बार ऐसा होता है कि UPI अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं होता है ऐसे में यूपीआई पेमेंट फेल होने का खतरा हो सकता है.

डेली लिमिट चेक कर के पेमेंट करें

UPI की डेली लिमिट चेक करने के बाद ही किसी को पेमेंट करें क्योंकि डेली लिमिट पूरी होने के बाद ट्र्रांजेक्शन में प्रॉब्लम हो सकती है. NPCI की माने तो आप केवल 1 लाख रुपये तक का ही UPI पेमेंट दिनभर में कर सकते हैं. हालांकि कुछ मामलों में ये लिमिट 5 लाख तक हो सकती है.

बैंक और ऐप के सर्वर में दिक्कत के कारण हो सकती है परेशानी

इन बातों के अलावा अगर कभी बैंक के सर्वर में दिक्कत आ रही है तो UPI पेमेंट करने में परेशानी आ सकती है और पेमेंट फेल हो सकती है. 

ये भी पढ़िए

आप भी करते हैं Ai से फोटो जनरेट; 4 कारण जानकर ट्रेंड को फॉलो करना भूल जाएंगे!

बिना फोन नंबर और बैकअप Email के हो जाएगा Gmail अकाउंट रिकवर! फटाफट जानें ट्रिक

Read More
{}{}