trendingNow12477303
Hindi News >>टेक
Advertisement

Mark Zuckerberg ने कंपनी से बाहर निकाले अपने 24 कर्मचारी, वजह जानकर आप भी कहेंगे- सिर्फ इतनी बात पर...

मेटा ने 24 कर्मचारियों को निकाल दिया. कुछ कर्मचारियों ने $25 के फूड वाउचर से टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, स्कॉच टेप और शराब के गिलास जैसे सामान खरीद लिया था. मेटा ने जांच की तो पता चला कि बहुत सारे कर्मचारी भोजन वाउचर का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

 
Mark Zuckerberg ने कंपनी से बाहर निकाले अपने 24 कर्मचारी, वजह जानकर आप भी कहेंगे- सिर्फ इतनी बात पर...
Mohit Chaturvedi|Updated: Oct 18, 2024, 07:31 AM IST
Share

मेटा ने 24 कर्मचारियों को निकाल दिया क्योंकि उन्होंने कंपनी के फूड वाउचर का गलत इस्तेमाल किया था. यह कंपनी के लॉस एंजिल्स ऑफिस में हुआ है. कुछ कर्मचारियों ने $25 के फूड वाउचर से टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, स्कॉच टेप और शराब के गिलास जैसे सामान खरीद लिया था. मेटा ने जांच की तो पता चला कि बहुत सारे कर्मचारी भोजन वाउचर का गलत इस्तेमाल कर रहे थे.

वाउचर का इस्तेमाल किया घर के सामान के लिए

कंपनी के नियम के मुताबिक कर्मचारी सिर्फ ऑफिस के समय में खाना खरीदने के लिए भोजन वाउचर का इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन कुछ कर्मचारी टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, स्कॉच टेप और शराब के गिलास जैसे सामान खरीद रहे थे. कुछ कर्मचारी खाना खाने के लिए ऑफिस से घर चले जाते थे. इस वजह से कंपनी ने 24 कर्मचारियों को निकाल दिया.

4 लाख डॉलर थी सैलरी

मेटा के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने भोजन वाउचर का इस्तेमाल टूथपेस्ट, लॉन्ड्री डिटर्जेंट, स्कॉच टेप और शराब के गिलास जैसे सामान खरीदने के लिए किया था. इस कर्मचारी की सालाना सैलरी $400,000 थी. इस कर्मचारी ने एक ऐप पर बताया कि जब वह ऑफिस में खाना नहीं खाता था तो भोजन वाउचर बर्बाद नहीं करना चाहता था.

मेटा ने जांच की तो पता चला कि बहुत सारे कर्मचारी भोजन वाउचर का गलत इस्तेमाल कर रहे थे. कंपनी ने कुछ कर्मचारियों को चेतावनी दी लेकिन कुछ कर्मचारियों को निकाल दिया. यह इसलिए हुआ क्योंकि कुछ कर्मचारियों ने बहुत बार गलत इस्तेमाल किया था। इससे पता चलता है कि मेटा कंपनी के नियम तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं करती है.

दो साल में निकाले 21 हजार कर्मचारी

मेटा में बहुत सारे कर्मचारियों को निकाल दिया गया है. यह कंपनी के काम करने के तरीके को बदलने का हिस्सा है. मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी में बहुत सारे बदलाव किए हैं और बहुत सारे कर्मचारियों को निकाल दिया है. पिछले दो सालों में मेटा ने लगभग 21,000 कर्मचारियों को निकाल दिया है. अब कंपनी में लगभग 70,799 कर्मचारी हैं. मेटा अब WhatsApp और इंस्टाग्राम जैसे डिपार्टमेंट्स को भी बदल रहा है.

बहुत सारी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने कर्मचारियों के खर्च कम कर रही हैं. इसके अलावा, कंपनियों ने बहुत सारे फायदे भी कम कर दिए हैं जैसे फिटनेस क्लास और ऑफिस के सामान. यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कंपनियों के पास पैसा कम हो रहा है.

Read More
{}{}