Meta New AI Model: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने शनिवार को अपनी नई पीढ़ी के तीन बड़े भाषा मॉडल (Large Language Model) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनके नाम स्काउट, मैवरिक और बेहेमोथ हैं. यह कदम तब उठाया गया है जब गूगल, ओपनएआई और अन्य कंपनियों के बीच AI के क्षेत्र में मुकाबला तेजी से बढ़ रहा है. एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया कि ये तीनों मॉडल यूजर्स को और भी "पर्सनलाइज्ड मल्टीमॉडल एक्सपीरियंस" बनाने में मदद करेंगे. मेटा ने यह भी दावा किया कि इन मॉडल्स ने कई अलग-अलग टेस्ट में जेम्मा 3, जेमिनी 2.0, फ्लैश लाइट और मिस्ट्रल 3.1 से बेहतर प्रदर्शन किया है.
मेटा ने यह भी दावा किया कि Llama 4 स्काउट दुनिया का सबसे अच्छा मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो अभी उपलब्ध है. लॉन्च किए गए ये तीनों AI मॉडल लगभग सभी तरह के काम कर सकते हैं, जैसे डॉक्यूमेंट को समराइज करना और टेक्स्ट, इमेज और वीडियो को समझकर मुश्किल सवालों का जवाब देना.
यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब ओपन-सोर्स AI की दुनिया में दबदबा बनाने की होड़ तेज हो गई है. साथ ही चीन की डीपसीक जैसी नई कंपनियों ने एआई मॉडल बनाकर ओपनएआई जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक डीपसीक के आर1 और वी3 मॉडल के Llama-2 से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद मेटा ने कथित तौर पर अपने Llama-4 सूट के डेवलपमेंट को तेज कर दिया और डीपसीक के हाई एफिशिएंसी और कम लागत वाले मॉडल की तकनीक को समझने के लिए "वॉर रूम" बनाए.
Gemini और ChatGPT को टक्कर
कंपनी ने कहा कि Llama-4 का बेहेमोथ "दुनिया के सबसे स्मार्ट LLM में से एक है और हमारे नए मॉडल्स के लिए एक शिक्षक के रूप में काम करने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल है." मेटा यह भी दावा करती है कि उसका प्रमुख AI असिस्टेंट मैवरिक कोडिंग, रीजनिंग और इमेज-आधारित टेस्ट में ओपनएआई के GPT-4o और गूगल के जेमिनी 2.0 से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. स्काउट और मैवरिक मेटा की वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध हैं, जबकि बेहेमोथ अभी प्रीव्यू स्टेज में है.
यह भी पढ़ें - कहीं ये शौक न बन जाए रोग! Ghibli इमेज का खुमार खतरे में न डाल दे प्राइवेसी, जान लें ये बातें
मेटा ने AI में निवेश बढ़ाया
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोजेक्ट पर लगभग 65 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. इसमें एक नया और बड़ा डेटा सेंटर बनाना और AI टीमों में भर्ती बढ़ाना शामिल है. वे पहले से ही लुइसियाना में 10 बिलियन डॉलर का डेटा सेंटर बना रहे हैं और अपने कुछ प्रोडक्ट्स को चलाने के लिए नए कंप्यूटर चिप्स खरीदे हैं.
यह भी पढ़ें - तैयार हो जाइए! कल आ रहा Samsung का नया One UI 7, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
जुकरबर्ग ने कहा है कि वह चाहते हैं कि कंपनी का एआई चैटबॉट Meta AI 2025 के अंत तक दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चैटबॉट बन जाए, क्योंकि कंपनी इस बॉट को अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट कर रही है.