trendingNow12865575
Hindi News >>टेक
Advertisement

कौन है ये 24 साल का लड़का? जिसके फैन हुए मार्क जुकरबर्ग, दे दिया 2200 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर

AI की दुनिया में सभी अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब मार्क जुकरबर्ग की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं अपनी MetaAI को आगे ले जाने की. इस दिशा में अपने सफर में 24 साल के एक लड़के से बहुत प्रभावित दिख रहे हैं.

कौन है ये 24 साल का लड़का? जिसके फैन हुए मार्क जुकरबर्ग, दे दिया 2200 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर
Bhawna Sahni|Updated: Aug 03, 2025, 11:58 AM IST
Share

AI का जादू 2025 की शुरुआत से ही काफी बढ़ गया है. आज हर दूसरा शख्स इस टूल का इस्तेमाल कर रहा है. इसी के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में काफी कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. वहीं, मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) भी इस AI की दुनिया के बेताज बादशाह बनने की होड़ में लगे हुए हैं. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उन्होंने अपने MetaAI को आगे बढ़ाने के लिए दिग्गज हस्तियों की भर्तियां भी करनी शुरू कर दी है, जिसके लिए वह भारी-भरकम पैसा भी देने के लिए तैयार हैं. अब खबर आई है कि मार्क जुकरबर्ग 24 साल के लड़के के इतने बड़े फैन हो गए हैं कि उन्होंने इसे 1000 करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया है.

Matt Deitke ने ठुकराया ऑफर
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा ने हाल ही में मेट डीटके (Matt Deitke) नाम के एक 24 साल के AI रिसर्चर को 125 मिलियन डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि Matt Deitke ने मार्क जुकरबर्ग की कंपनी के इस ऑफर को ठुकरा दिया है. इसके बाद मार्क जुकरबर्ग खुद इस लड़के से मिलने के लिए पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने Matt को 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2200 करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया. कमाल की बात तो यह हुई कि Matt Deitke ने फिर भी उनके इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया.

स्वीकार किया ऑफर
Matt ने मार्क जुकरबर्ग से कहा कि वह अपने दोस्तों से इस बारे में सलाह लेंगे उसके बाद ही उन्हें कोई जवाब दे पाएंगे. हालांकि, अंत में Matt Deitke ने जुकरबर्ग का ऑफर स्वीकार कर ही लिया. बता दें कि Matt AI की दुनिया का एक जाना माना नाम है. उन्होंने AI वर्ल्ड में शानदार रिसर्चर्स की है. बताया जाता है कि मेट डीटके ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में PhD में एडमिशन लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और AI की दुनिया में नाम कमाने निकल पड़े.

कौन हैं Matt Deitke
PhD की पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने Allen Institute for AI में एक अहम भूमिका अदा की. उन्होंने Molmo नाम का एक एडवांस चैटबॉट तैयार किया. जो सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि ऑडियो और इमेज को भी समझता है. मैट को उनकी बेहतरीन रिसर्च और उपलब्धियों के लिए  2022 में NeurIPS 2022 सम्मेलन में Outstanding Paper Award से सम्मानित किया गया था. इसे AI की दुनिया में सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है.

Read More
{}{}