trendingNow12840466
Hindi News >>टेक
Advertisement

Mark Zuckerberg को भाया IIT Kanpur का लड़का! ₹800 करोड़ का दिया पैकेज, कभी की थी फेसबुक में इंटर्नशिप

Meta ने 800 करोड़ से लेकर 1,600 करोड़ रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं, जो किसी भी CEO की सैलरी से भी ज्यादा हैं. उन्होंने IIT कानपुर से ग्रैजुएट त्रपित बंसल को भी 800 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है.

 
Mark Zuckerberg को भाया IIT Kanpur का लड़का! ₹800 करोड़ का दिया पैकेज, कभी की थी फेसबुक में इंटर्नशिप
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 15, 2025, 07:18 AM IST
Share

AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की दुनिया में अब असली जंग शुरू हो चुकी है, और इसकी सबसे बड़ी चाल चली है Meta ने. कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने Superintelligence Lab बनाने के लिए दुनिया के टॉप AI टैलेंट को अपनी टीम में शामिल करना शुरू कर दिया है. खास बात ये है कि इन दिग्गजों को लुभाने के लिए Meta ने 800 करोड़ से लेकर 1,600 करोड़ रुपये तक के पैकेज ऑफर किए हैं, जो किसी भी CEO की सैलरी से भी ज्यादा हैं. उन्होंने IIT कानपुर से ग्रैजुएट त्रपित बंसल को भी 800 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. 

क्या है Meta का Superintelligence Lab?
Meta का ये नया प्रोजेक्ट दुनिया के सबसे उन्नत AI सिस्टम – Superintelligence – पर फोकस कर रहा है. ये ऐसा AI होगा जो इंसानी दिमाग से भी तेज और स्मार्ट होगा. AGI (Artificial General Intelligence) जहां इंसान जैसी सोच को टारगेट करता है, वहीं Superintelligence उसका अगला स्तर है – जो मेडिकल, साइंस, इकॉनमी, और क्रिएटिविटी जैसे क्षेत्रों में इंसानों से बेहतर काम करेगा. Meta अब अपने सारे AI प्रोजेक्ट्स को एक जगह लाकर एक सेंट्रल टीम बना रहा है, जिसे Superintelligence Lab कहा जाएगा.

कौन हैं त्रपित बंसल?
त्रपित बंसल एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) रिसर्चर हैं, जिनका बैकग्राउंड गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर साइंस में है. उनका रिसर्च काम मुख्य रूप से नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), डीप लर्निंग, और मेटा-लर्निंग जैसे क्षेत्रों में है. उन्होंने IIT कानपुर से मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स में बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.) की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, एमहर्स्ट से कंप्यूटर साइंस में मास्टर ऑफ साइंस (M.Sc.) और फिर वहीं से PhD भी पूरी की.

अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने IISc बेंगलुरु, Facebook, Google, और Microsoft जैसी बड़ी टेक कंपनियों में रिसर्च इंटर्नशिप की थी. साल 2017 में उन्होंने OpenAI में 4 महीने की इंटर्नशिप की, जब वे ग्रेजुएशन कर रहे थे. इसके बाद जनवरी 2022 में उन्होंने OpenAI में फुल-टाइम नौकरी शुरू की, जहां वे मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ बने. यहां उन्होंने कंपनी के को-फाउंडर Ilya Sutskever के साथ मिलकर रीइन्फोर्समेंट लर्निंग और लॉजिकल सोच पर आधारित रिसर्च में काम किया. उनके LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, त्रपित बंसल ने “01” नाम के AI मॉडल को बनाने में अहम भूमिका निभाई है, हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक में नहीं दी गई है.

कौन-कौन शामिल हुआ Meta की AI ड्रीम टीम में?
Meta की इस टीम में कई नामी AI एक्सपर्ट्स शामिल हो चुके हैं:
• Ruoming Pang (Apple से): Rs 1600 करोड़ के पैकेज पर शामिल हुए
• Trapit Bansal (OpenAI से): Rs 800 करोड़ के ऑफर पर भर्ती
• Alexandr Wang: Meta के Chief AI Officer
• Nat Friedman और Daniel Gross: MSL के लीडर
• Huiwen Chang, Shuchao Bi, Ji Lin, Joel Pobar: GPT और अन्य टॉप AI मॉडल्स पर काम कर चुके हैं
• Johan Schalkwyk, Pei Sun, Jiahui Yu, और कई अन्य दिग्गज भी टीम में शामिल हो गए हैं

क्यों चाहिए Meta को Superintelligence?
Zuckerberg अब साफ कह चुके हैं कि Meta की सबसे बड़ी प्राथमिकता AI Superintelligence है. उनका मानना है कि अगर इस रेस में सबसे आगे निकलना है तो दुनिया के सबसे होशियार दिमागों को साथ लाना ही पड़ेगा. यही वजह है कि Google, OpenAI, और Anthropic जैसी कंपनियों से टैलेंट को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही. Meta का यह कदम AI की दुनिया में टैलेंट वॉर (प्रतिभा की जंग) को और तेज कर देगा. अब सवाल ये है कि क्या इतनी बड़ी टीम और इतने बड़े निवेश के बाद Meta वाकई Superintelligence बना पाएगा?

Read More
{}{}