Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने एक खास टी-शर्ट खरीदी है, जिसे अभिनेता जेसी आइजनबर्ग ने The Social Network फिल्म में पहना था. यह 2010 की एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो फेसबुक और उसकी शुरुआत की कहानी बताती है. फिल्म में, नीले रंग की Ardsley Athletics XXL टी-शर्ट पहने हुए जेसी आइजनबर्ग ने जुकरबर्ग का किरदार निभाया था. इस सीन में, फेसबुक के को-फाउंडर एडुआर्डो सेवेरीन (एंड्रयू गारफील्ड) उस घर में आते हैं, जहां 2004 में फेसबुक की शुरुआती टीम काम कर रही थी. बता दें कि असल जिंदगी में मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले Ardsley High School और Phillips Exeter Academy में पढ़ाई की थी.
“अब यह मेरी शर्ट है” - जुकरबर्ग
यूट्यूब के The Colin and Samir Show पॉडकास्ट के दौरान, मार्क जुकरबर्ग ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हां, यह शर्ट है. अब यह मेरी शर्ट है, लेकिन पहले यह उनकी थी.' जब उनसे पूछा गया कि क्या जेसी आइजनबर्ग को इस बारे में पता है, तो जुकरबर्ग ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'अब उन्हें पता चल जाएगा.'
नीलामी में खरीदी यह खास शर्ट
मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि उनके एक दोस्त ने उन्हें इस शर्ट की नीलामी के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें इसे खरीदना चाहिए. जुकरबर्ग ने कहा, 'मेरे एक दोस्त ने इसे ऑनलाइन देखा और कहा कि तुम्हें यह जरूर खरीदनी चाहिए/ तो मैंने सोचा, ठीक है, चलो ले लेते हैं.' Propstore Auction वेबसाइट पर एक नजर डालने से पता चलता है कि इंटरव्यू के दौरान जुकरबर्ग जो शर्ट पहने हुए थे, वही नीलामी में बेची गई थी. इस शर्ट की अंतिम बोली ₹3.5 लाख ($4,095) थी.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों को यह कदम मज़ेदार लगा, तो कुछ ने कहा कि शायद जेसी आइजनबर्ग को यह अच्छा न लगे कि जुकरबर्ग उनकी पहनी हुई शर्ट पहनकर इसे शो-ऑफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह तो काफी मज़ेदार है.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वह अब ज्यादा इंसानी लगने लगे हैं… मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन देखूंगा.'
केवल एक बार देखी The Social Network फिल्म
इस इंटरव्यू में जुकरबर्ग ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने The Social Network सिर्फ एक ही बार देखी है और उन्हें यह अनुभव “अजीब” लगा था. उन्होंने कहा, 'फिल्म में मेरे पहनावे और कुछ अन्य चीजों को बहुत सही तरीके से दिखाया गया, लेकिन पूरी कहानी में मेरी सोच और मेरी प्रेरणाओं को पूरी तरह से गलत ढंग से दिखाया गया था.' यह खुलासा दिखाता है कि भले ही जुकरबर्ग ने इस फिल्म को ज्यादा तवज्जो न दी हो, लेकिन The Social Network ने फेसबुक की कहानी को लेकर काफी चर्चा जरूर बटोरी थी.