trendingNow12649891
Hindi News >>टेक
Advertisement

iPhone में 'i' के होते हैं 5 मतलब, क्या आपको मालूम है इसके पीछे की कहानी

Meaning of 'i' in iPhone: दुनिया में ऐप्पल प्रोडक्ट्स को सबसे भरोसेमंद डिवाइस माना जाता है. लेकिन, आपने एक चीज नोटिस की होगी कि ऐप्पल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स के नाम में 'i' होता है. क्या आपको मालूम है कि यह 'i' क्यों होता है और इसका क्या मतलब होता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

iPhone में 'i' के होते हैं 5 मतलब, क्या आपको मालूम है इसके पीछे की कहानी
Raman Kumar|Updated: Feb 17, 2025, 04:53 PM IST
Share

Meaning of 'i' in Apple Products: ऐप्पल के प्रोडक्ट्स जैसे iPhone, iPad, iPod और iMac आज दुनिया भर में फेमस हैं. ज्यादातर लोग इन्हें खरीदना चाहते हैं. इसकी सबसे यह है कि ऐप्पल के प्रोडक्ट्स का डिजाइन, लुक, फीचर्स आदि सबसे अलग होती हैं. दुनिया में इन्हें सबसे भरोसेमंद डिवाइस माना जाता है. लेकिन, आपने एक चीज नोटिस की होगी कि ऐप्पल के ज्यादातर प्रोडक्ट्स के नाम में 'i' होता है. क्या आपको मालूम है कि यह 'i' क्यों होता है और इसका क्या मतलब होता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Apple प्रोडक्ट्स में कब हुई 'i' की शुरुआत
टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल के प्रोडक्ट्स में 'i' की शुरुआत आज से नहीं, बल्कि 1998 से शुरू होती है जब iMac को पहली बार पेश किया गया था. आईमैक के लॉन्च के दौरान ऐप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने समझाया था कि iMac में 'i' एक अक्षर से ज्यादा का प्रतिनिधित्व करता है. यह उन मूल्यों और सिद्धांतों का प्रतीक है जिन्हें ऐप्पल अपने प्रोडक्ट्स में स्थापित करना चाहता था. 

स्टीव जॉब्स के मुताबिक 'i' पांच प्रमुख शब्दों का प्रतिनिधित्व करता है. यह पांच शब्द "इंटरनेट", "इंडिविजुअल" (व्यक्तिगत), "इंस्ट्रक्ट" (निर्देश देना), "इन्फॉर्म" (सूचित करना) और "इंस्पायर" (प्रेरित करना) हैं. 

यह भी पढ़ें - गर्मी में भट्टी की तरह तपने लगा है आपका स्मार्टफोन? फटाफट करें ये काम, मिनटों में दूर होगी प्रॉब्लम

इंटरनेट (Internet) - 'i' का एक मतलब इंटरनेट से भी है. जब iMac को लॉन्च किया गया था तब इंटरनेट भी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा था. लोगों ने इंटनरेट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था और ऐप्पल इस बात पर जोर देना चाहता था कि उसके डिवाइस यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल करने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए थे. 

इंडिविजुअल (Individual) - iMac से लेकर iPhone तक, ऐप्पल के प्रोडक्ट्स अपने आप में यूनिक माने जाते हैं. ऐप्पल के प्रोडक्ट्स हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग अनुभव प्रदान करता है. 

इंस्ट्रक्ट (Instruct) - ऐप्पल के प्रोडक्ट्स में 'i'का एक मतलब इंस्ट्रक्ट से भी होता है. कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने की कोशिश करती है जो यूजर्स को नई स्किल सीखा सकें. ये यूजर्स को नई चीजें सीखने में मदद करता है. 

यह भी पढ़ें - Gmail यूजर्स सावधान, AI से हो रहा फ्रॉड, भारी पड़ सकती है ये छोटी सी गलती

इन्फॉर्म (Inform) - ऐप्पल ने अपने प्रोडक्ट्स के जरिए यूजर्स को समय पर जानकारी देने पर जोर दिया है. इसीलिए 'i' का एक मतलब इन्फॉर्म से भी है, जो यूजर्स को जानकारी प्रदान करने को दर्शाता है. 

इंस्पायर (Inspire) - ऐप्पल ने अपने प्रोडक्ट्स के जरिए क्रिएटिविटी और इनोवेशन पर जोर दिया है. इसलिए 'i' का एक मतलब इंस्पायर से भी है, जो यूजर्स को क्रिएटिव बनने के लिए प्रेरित करता है. 

Read More
{}{}