trendingNow12843412
Hindi News >>टेक
Advertisement

हे भगवान, ऐसे नौकरी किसी की न जाए! सुबह उठते ही 700 लोगों की Job गई; क्या खेल कर गए Mark Zuckerberg?

Meta से 14 बिलियन डॉलर (लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये) की बड़ी फंडिंग पाने के कुछ ही हफ्तों बाद, Scale AI ने अचानक 200 फुल-टाइम कर्मचारियों और 500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है.

 
हे भगवान, ऐसे नौकरी किसी की न जाए! सुबह उठते ही 700 लोगों की Job गई; क्या खेल कर गए Mark Zuckerberg?
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 17, 2025, 07:41 AM IST
Share

AI की दुनिया में तेजी से उभर रही कंपनी Scale AI इन दिनों खबरों में बनी हुई है- और इस बार वजह खुशी की नहीं, बल्कि चिंता की है. Meta से 14 बिलियन डॉलर (लगभग 1.16 लाख करोड़ रुपये) की बड़ी फंडिंग पाने के कुछ ही हफ्तों बाद, Scale AI ने अचानक 200 फुल-टाइम कर्मचारियों और 500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है.

ये छंटनी कंपनी के कुल स्टाफ का करीब 14 प्रतिशत हिस्सा है. इस खबर ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी फंडिंग के बाद कंपनी ऐसा कदम उठाएगी.

GenAI टीम पर सबसे ज्यादा असर
Scale AI की यह छंटनी खासतौर पर उस टीम को प्रभावित कर रही है जो जनरेटिव AI (GenAI) पर काम करती थी. यही टीम Google के Gemini और Elon Musk की xAI का Grok चैटबॉट बनाने में मदद करती थी. Scale AI के अंतरिम CEO, Jason Droege ने एक इंटरनल ईमेल में कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी, जिसे बाद में Business Insider ने पब्लिक किया.

कर्मचारियों को अचानक किया गया सिस्टम से बाहर
जिन कर्मचारियों की छंटनी हुई, उन्हें न तो कोई पहले से अलर्ट मिला, और न ही ठीक से तैयारी करने का मौका. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों को तो अपने कंप्यूटर और Slack अकाउंट से सुबह उठने से पहले ही लॉक कर दिया गया. हालांकि कंपनी ने यह जरूर कहा है कि निकाले गए कर्मचारियों को 15 सितंबर तक वेतन मिलेगा, और अगर वे कंपनी की शर्तें मानते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त सेवरेंस पे भी दी जाएगी.

Meta डील के बावजूद बढ़ रहे सवाल
इस छंटनी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि अभी हाल ही में Meta ने Scale AI में भारी निवेश किया था और इसके संस्थापक Alexandr Wang को Meta की नई Superintelligence डिवीजन का हेड भी बनाया है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स बताती हैं कि Scale AI के कई बड़े अधिकारी, जैसे वाइस प्रेसिडेंट्स और AI रिसर्चर, भी कंपनी छोड़ चुके हैं.

Google जैसे क्लाइंट्स ने भी पीछे हटना शुरू किया
Business Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, Google और अन्य बड़े क्लाइंट्स ने भी Scale AI के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स से हाथ पीछे खींच लिए हैं. साथ ही कंपनी के डेटा हैंडलिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. हालांकि कंपनी का दावा है कि वह अब भी मजबूत आर्थिक स्थिति में है और अन्य डिपार्टमेंट्स में भर्ती जारी रहेगी.

Read More
{}{}