trendingNow12846431
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp, Instagram और Facebook में जुड़ा Imagine Me टूल, अब AI पूरी करेगा आपकी ये इच्छा, समझ लें इस्तेमाल करने का तरीका

भारत में Imagine Me टूल को लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले इसे सिर्फ अमेरिका के लोग ही इस्तेमाल कर पाते थे. वहीं, इस नए AI टूल के साथ आप अपनी फोटोज को कोई भी नया रूप और अवतार दे सकते हैं.  

WhatsApp, Instagram और Facebook में जुड़ा Imagine Me टूल, अब AI पूरी करेगा आपकी ये इच्छा, समझ लें इस्तेमाल करने का तरीका
Bhawna Sahni|Updated: Jul 19, 2025, 12:43 PM IST
Share

फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta हाल ही में अपना नया AI-पावर्ड टूल भारत में लॉन्च किया गया है, जिसे Imagine Me टाइटल दिया है. यह टूल आपकी फोटोज को अलग-अलग स्टाइल और रूप दे सकता है. यह टूल अमेरिका में पहले ही लॉन्च किया जा चुका था. इसे अमेरिका ने अपने Instagram, WhatsApp, Messenger, और Meta AI ऐप यूजर्स के उपलब्ध कर दिया था. अब Meta ने इसे भारत के यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है. हालांकि, भारतीय इसे अभी सिर्फ वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ही यूज कर सकते हैं.

देना होगा सिर्फ इतना प्रॉम्प्ट
Meta की तरफ से लॉन्च किया गया यह Imagine Me एक ऐसा टूल है जिस पर इमेज जनरेट करने के लिए आपको सिंपल टेक्स्ट का ही प्रॉम्प्ट देना होता है. यूजर्स को जिस भी तरह की अपनी फोटो बनवानी है उसके लिए उन्हें प्रॉम्प्ट में सिर्फ 'Imagine me as' लिखना है. उदाहरण के तौर पर- 'Imagine me as princess' प्रॉम्प्ट में लिखना है. अपनी फोटो बनवाने के लिए आपको इस टूल में अपनी फ्रंट, लेफ्ट औ राइट की सेल्फी डालनी होगी.

AI का दिखेगा वाटरमार्क
हालांकि, आपको बता दें कि Imagine Me वाले टूल से आप जो भी फोटो बनवाएंगे उसमें आपको एक AI वाटरमार्क भी मिलेगा, इस पर Imagined with AI लिखा होगा. अगर आप भी इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम इसके बारे में आपको स्टेप्स के साथ एक-एक डिटेल समझा रहे हैं.

इन स्टेप्स को करें फॉलों
1. सबसे पहले आप अपने वॉट्सऐप, फेसबुक या इस्टाग्राम पर Meta AI चैट को खोल लीजिए.
2. इसके बाद Imagine me as का प्रॉम्प्ट देकर अपनी जैसी चाहें वैसी फोटो बनवा सकते हैं.
3. फिर Meta AI को अपना फेसियल डाटा दीजिए. इसके लिए आपको फ्रंट, लेफ्ट और राइट की सेल्फी अपलोड करनी है.
4. इसके बाद मेटा का AI टूल आपके दिए प्रॉम्प्ट के मुताबिक, आपकी तस्वीर बनाकर दे देगा. अगर आप फोटो में कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं.

Read More
{}{}