trendingNow12844786
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर 'नीले गोले' ने मचाया तहलका! मजेदार अवतार में दिखाएगा आपकी तस्वीर, जानिए कैसे

‘Imagine Me’ एक AI फीचर है जो आपकी तस्वीरों को क्रिएटिव और मजेदार अवतारों में बदल देता है. इस टूल की मदद से आप खुद को 90s रॉकस्टार, सुपरहीरो, स्पेस ट्रैवलर या किसी भी स्टाइल में देख सकते हैं – सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट कमांड देकर.

WhatsApp पर 'नीले गोले' ने मचाया तहलका! मजेदार अवतार में दिखाएगा आपकी तस्वीर, जानिए कैसे
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 18, 2025, 08:29 AM IST
Share

Meta ने अपना नया ‘Imagine Me’ फीचर भारत में भी शुरू कर दिया है. अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में लॉन्च होने के बाद अब यह मजेदार और क्रिएटिव AI टूल भारत के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है. यह फीचर Meta के पॉपुलर ऐप्स जैसे Instagram, WhatsApp और Messenger में इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या करता है Imagine Me फीचर?
‘Imagine Me’ एक AI फीचर है जो आपकी तस्वीरों को क्रिएटिव और मजेदार अवतारों में बदल देता है. इस टूल की मदद से आप खुद को 90s रॉकस्टार, सुपरहीरो, स्पेस ट्रैवलर या किसी भी स्टाइल में देख सकते हैं – सिर्फ एक सिंपल टेक्स्ट कमांड देकर. यह फीचर Meta के खुद के Emu AI इमेज मॉडल पर आधारित है, जो आपकी सेल्फी को अलग-अलग थीम और लोकेशन में बदलने में सक्षम है.

कैसे करें इस्तेमाल?
1. आप WhatsApp, Instagram या Messenger में @Meta AI को मैसेज करें.
2. चैट में लिखें: “Imagine me as a superhero” या “Imagine me as a Bollywood star in the 70s.”
3. Meta AI आपसे तीन सेल्फी मांगेगा – एक सामने से, एक बाएं और एक दाएं साइड से.
4. इसके बाद AI आपकी तस्वीर को उस थीम में बदलकर चैट में भेज देगा.

उदाहरण: अगर आपने लिखा, “Imagine me as a 90s rockstar,” तो AI एक इमेज तैयार करेगा जिसमें आपका चेहरा गिटार बजाते एक सिंगर के रूप में होगा.

क्या है प्राइवेसी और एडिटिंग का ऑप्शन?
Meta का कहना है कि सभी AI जनरेटेड इमेज पर “Imagined with Meta AI” का वॉटरमार्क होगा ताकि यूजर को पता रहे कि यह असली फोटो नहीं है. अगर आप अपनी बनी हुई AI इमेज से खुश नहीं हैं, तो आप उसे रीजनरेट, एडिट, या डिलीट भी कर सकते हैं.

इस फीचर से क्या मिलेगा?
• मजेदार और क्रिएटिव प्रोफाइल पिक्चर
• सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग AI अवतार
• दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करने लायक फन कॉन्टेंट
• और सबसे बड़ी बात – खुद को नए रूप में देखने का नया तरीका

Read More
{}{}