trendingNow12547434
Hindi News >>टेक
Advertisement

Meta ने James Cameron की कंपनी से मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगे 3D दुनिया

Meta: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरन की कंपनी लाइटस्टॉर्म विजन के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के साथ मार्क जुकरबर्ग की अगुवाई वाली सोशल मीडिया कंपनी का मकसद मेटा क्वेस्ट के लिए 3D एंटरटेनमेंट बनाने को बढ़ावा देना है. 

Meta ने James Cameron की कंपनी से मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगे 3D दुनिया
Raman Kumar|Updated: Dec 07, 2024, 06:57 AM IST
Share

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरन की कंपनी लाइटस्टॉर्म विजन के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के साथ मार्क जुकरबर्ग की अगुवाई वाली सोशल मीडिया कंपनी का मकसद मेटा क्वेस्ट के लिए 3D एंटरटेनमेंट क्रिएशन को बढ़ावा देना है. इससे क्वेस्ट हेडसेट लाइटस्टॉर्म विजन का एक्सक्लूसिव मिक्स्ड-रियलिटी हार्डवेयर प्लेटफॉर्म बन जाएगा.

Meta का मिक्स्ड रियलिटी पर जोर
यह पार्टनरशिप मेटा की मिक्स्ड-रियलिटी डिवीजन के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है. कंपनी पहले ही ऑगमेंटेड रियलिटी और मेटावर्स टेक्नोलॉजीस में अरबों डॉलर का निवेश कर चुकी है. सितंबर में मेटा ने अपने क्वेस्ट हेडसेट का एक ज्यादा किफायती वर्जन पेश किया. इसके अलावा मेटा ने 3D कंटेंट बनाने की लागत को कम करने के लिए लाइटस्टॉर्म विजन के साथ काम करने की योजना का खुलासा किया, जिससे इसे क्रिएटर्स के लिए ज्यादा आसान बनाया जा सके. 

Meta बना रहा हल्का स्मार्ट ग्लास
इस साल की शुरुआत में आई रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि मेटा एक हल्का, चश्मे जैसा मिक्स्ड-रियलिटी डिवाइस डेवलप कर रहा है, जिसका कोडनेम "पफिन" है और इसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लगभग 110 ग्राम वजन के साथ पफिन लेटेस्ट क्वेस्ट 3 हेडसेट की तुलना में काफी हल्का हो सकता है और बैटरी और प्रोसेसर वाले एक्सटर्नल पैक के साथ आ सकता है. 

इन हल्के स्मार्ट ग्लास में एडवांस हैंड और आई-ट्रैकिंग होने की भी संभावना है, जिससे कंट्रोलर की जरूरत समाप्त हो जाएगी और यूजर्स को अपने परिवेश को देखने के लिए वीडियो पास-थ्रू टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी. यह ज्यादा आसान और अच्छा मिक्स्ड-रियलिटी एक्सपीरियंस की दिशा में एक कदम है, जो ऐप्पल के महंगे विजन प्रो हेडसेट के विपरीत है. अपने रियलिटी लैब्स डिवीजन में वित्तीय नुकसान के बावजूद सीईओ मार्क जुकरबर्ग मिक्स्ड रियलिटी को मेटा के भविष्य के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखते हैं.

यह भी पढ़ें - वजन में हल्का और यूज करने में आसान, पानी को झट से गर्म कर देता है ये गीजर, जानें फायदे

Samsung भी ला रहा स्मार्ट ग्लास
इसके अलावा सैमसंग के भी आने वाले महीनों में एक नया डिस्प्ले-लेस स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने की अफवाह है. उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी एस25 सीरीज के साथ. रे-बैन मेटा ग्लास की तरह ये ग्लास भी ऑडियो और कनेक्टिविटी फीचर्स पर फोकस करेंगे.

यह भी पढ़ें - WhatsApp कॉल से भी ट्रैक हो सकती है आपकी लोकेशन, बचने के लिए दबा दें ये वाला बटन

सैमसंग आने वाले हफ्तों में सॉफ्टवेयर के बारे में भी ज्यादा जानकारी देने की उम्मीद है. यह लॉन्च कंपनी की 2023 की घोषणा के बाद है, जिसमें Google और Qualcomm के साथ डेवलप किए नए एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) प्रोडक्ट्स की घोषणा की गई थी.

Read More
{}{}