फेसबुक की पैरेंटिंग कंपनी Meta अबप AI पावर्ड वियरेबल्स में भी कड़ी टक्कर के लिए तैयार है. खबर आ रही है कि कंपनी अब इसी साल सितंबर में अपनी एक स्पेशल स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसे स्पेशल इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस स्मार्टवॉच में बाकी फिचर्स के अलावा कैमरा भी दिया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि यह कंपनी के AI स्मार्ट ग्लासेज के साथ यह वॉच कंपेनियन के तौर पर एक शानदार गैजेट होगी. इस स्मार्टवॉच में फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ AI एक्सेस का भी एक बेहतरीन अनुभव मिलने वाला है.
सितंबर में लॉन्च हो सकती है Meta की स्मार्टवॉच
दरअसल, सितंबर में Meta Connect Conference होने जा रही है, ऐसे में उम्मीद है कि अपने इस इवेंट के दौरान कंपनी अपनी इस स्मार्टवॉच का भी ऐलान कर सकती है. इसे एक कोडनेम 'Milan' दिया गया है. साल 2021 से इस वॉच से जुड़े लीक्स भी सामने आने लगे थे, लेकिन कुछ ही महीनों बाद खबर आई कि इस प्लान को रद्द कर दिय गया. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने फिर से अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया है. Meta ने अपने इस प्रोडक्ट की जानकारियों को लंबे वक्त से छिपाकर रखा हुआ है.
ऐपल और सैमसंग गैलेक्सी को टक्कर देने की तैयारी में Meta
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी स्मार्ट ग्लासेज भी पेश कर सकती है, जो इन-बिल्ट कैमरा के साथ आएंगे. माना जा रहा है कि Meta की ये स्मार्टवॉच, ऐपल वॉच और सैमसंग गैलेक्सी वॉच को भी टक्कर देने की पूरी तैयारी में है. कंपनी स्पेशल ढंग से गोल्ड कवर केसिंग में लॉन्च कर सकती है. बताया जा रहा है कि Meta ने अपने इस डिवाइस के लिए चाइनीज कंपनी Huaqin Technology से हाथ मिलाया है.
Meta के स्मार्टवॉच में हो सकते हैं ये फीचर्स
Meta के स्मार्टवॉच फीचर्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसके कैमरे को AI से जोड़ा जाएगा, जिससे रियल टाइम विजुअल प्रोसेसिंग मिल सके. इसके अलावा इसकी स्क्रीन घुमावदार हो सकती है और डिस्प्ले के नीच ही कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें फिजिटल बटन भी दिए जाएंगे. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
FAQ
Q1. Meta की स्मार्टवॉच कब लॉन्च हो सकती है?
Ans. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टवॉच सितंबर 2025 में Meta Connect इवेंट के दौरान पेश की जा सकती है.
Q2. इसमें कौन-कौन से खास फीचर्स होंगे?
Ans. इसमें इन-बिल्ट कैमरा, AI विजुअल प्रोसेसिंग, घुमावदार डिस्प्ले, फिजिकल बटन और स्मार्ट ग्लासेज के साथ कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
Q3. क्या यह Apple और Samsung की स्मार्टवॉच को टक्कर देगी?
Ans. हां, Meta की यह स्मार्टवॉच कैमरा और AI इंटीग्रेशन के साथ एक नया सेगमेंट टारगेट कर सकती है, जिससे यह Apple Watch और Samsung Galaxy Watch को चुनौती दे सकती है.