दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग इस बात से तो अच्छी वाकिफ हैं कि टिकट के लिए स्टेशन पर कितने झंझटों से गुजरा पड़ता है. क्योंकि टिकट काउंट पर तो हमेशा ही भारी भीड़ देखने को मिल जाती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी टेक्निक भी है जिससे कि आप अपना काफी वक्त बचाते हुए मेट्रो का टिकट ले सकते हैं. हर दिन मेट्रो से सफर करने वालों की यात्रा को आसान बनाने के लिए Uber ने एक बहुत शानदार सुविधा दी है, जिसके जरिए आप अपना मेट्रो का टिकट खरीद सकते हैं.
लाइन में खड़े होने का बचेगा टाइम
राइड-हेलिंग ऐप Uber ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्ट किया है जिसे Metro Ticketing का नाम दिया गया है. यहां से आप बिना किसी लाइन में खड़े हुए अपने मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको ऐप पर कुछ स्टेप्स को क्लिक करना है. Uber की इस पहल ने आपके हर दिन के सफर को आसान और स्मार्ट बना दिया है.
मिलेगा डिस्काउंट
आप चाहें तो Uber ऐप पर मेट्रो की टिकट बुक करने के साथ-साथ ही आप अपने लिए ऑटो या मोटरबाइक भी बुक कर सकते है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि अगर आपको Uber ऐप के जरिए कोई भी मेट्रो टिकट बुक करते हैं तो इस पर आपको अच्छा-खासा डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यहां आपको ऐप पर ही पैसे रखने की भी जरूरत नहीं है, इसके लिए आपके पास UPI पेमेंट का भी ऑप्शन रहता है.
बता दें कि Uber का Metro Ticketing फीचर फिलहाल Delhi-NCR में ही शुरू किया गया है. कंपनी जल्द ही इसे देशभर के बाकी शहरों तक भी ले जाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
चलिए जानते कैसे करना ही Metro Ticketing फीचर का इस्तेमाल-
1. सबसे पहले तो अगर आपका Uber अपडेट नहीं है तो इसे अपडेट कर लें. क्योंकि ये नया फीचर सिर्फ लेटेस्ट वर्जन पर ही काम करता है.
2. अब आपको होम स्क्रीन या Service सेक्शन में Metro Ticketing का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
3. स्टार्टिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन सेलेक्ट करें. ड्रॉपडाउन लिस्ट से स्टेशन को सेलेक्ट कीजिए.
4. इसके बाद जितने यात्रियों के लिए टिकट चाहिए, उतनी संख्या चुनें.
5. किराया और रूट एक बार फिर से जांच लें और फिर पेमेंट कर दें.
6. अब आपको एक QR कोड टिकट मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आपको इसे मेट्रो गेट पर स्कैन करते हुए करना है.