Bill Gates and Steve Jobs: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने स्टीव जॉब्स के साथ उनकी बातचीत के बारे में एक किस्सा हाल ही में शेयर किया. इस दौरान गेट्स ने खुलासा किया गया कि एप्पल के सह-संस्थापक ने उन्हें एक बार सजेस्ट किया था कि उन्हें अपने सेंस को बढ़ाने के लिए एसिड (आमतौर पर एलएसडी के रूप में जाना जाता है) का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे वह माइक्रोसॉफ्ट में बेहतर दिखने वाले प्रोडक्ट को डिजाइन कर सकें.
गेट्स ने बताया कि प्रोडक्ट डिजाइन के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण (visionary approach)के लिए जाने जाने वाले जॉब्स ने मतिभ्रम (hallucinogenic drugs) पैदा करने वाली दवाएं लेने की बात की थी. गेट्स ने कहा कहा कि स्टीव जॉब्स ने एक बार कहा था कि काश वह एसिड ले लेते ऐसा कर के शायद वह अपने प्रोडक्ट को और बेहतर डिजाइन कर पाते.
हालांकि, गेट्स ने उनके इस सुझाव को खारिज कर दिया, और मजाक करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मार्केटिंग और डिजाइन बैच के बजाय कोडिंग बैच मिला है जो शायद गलत है. उन्होंने डिजाइन और मार्केटिंग में जॉब्स की बेहतरीन प्रतिभा को भी स्वीकार किया. गेट्स ने कहा, " मुझे गलत बैच मिला, मुझे कोडिंग बैच मिला और उन्हें मार्केटिंग-डिजाइन बैच मिला ये उनके लिए बेहतर था.
बिल गेट्स ने जॉब्स की तारीफ करते हुए कहा कि जब जॉब्स जीवित थे, तब दोनों के बीच लव-हेट का रिश्ता था. लेकिन गेट्स उनकी जैसी प्रतिभा के आज भी कायल हैं. गेट्स ने स्टीव जॉब्स की डिजाइन और मार्केटिंग और इस तरह की चीजों के बारे में सोचने की उनकी क्षमता की तारीफ की.
बता दें कि इससे पहले 2011 में गेट्स की जीवनी में जॉब्स ने उनके बारे में इसी तरह की बात कही थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि गेट्स अगर युवावस्था में एक बार एसिड पी लेते या आश्रम चले जाते तो एक व्यापक व्यक्ति (Broader Guy) होते .
गेट्स ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी युवावस्था के दौरान मारिजुआना (भांग) का प्रयोग किया था, लेकिन जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में काम करना शुरू किया तो उन्होंने इसे लेना बंद कर दिया, उन्होंने बताया कि इससे उनका दिमाग "सुस्त" हो गया था.