trendingNow12746589
Hindi News >>टेक
Advertisement

Microsoft ने लॉन्च किए टैबलेट जैसे दिखने वाले Laptops, जानिए कीमत और फीचर्स

Microsoft ने दो नए डिवाइस लॉन्च किए हैं – Surface Pro 12 और Surface Laptop 13. ये दोनों डिवाइस खासतौर पर AI टेक्नोलॉजी से लैस हैं और इनमें Qualcomm का Snapdragon X Plus चिप दिया गया है. 

 
Microsoft ने लॉन्च किए टैबलेट जैसे दिखने वाले Laptops, जानिए कीमत और फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: May 07, 2025, 12:44 PM IST
Share

Microsoft ने अपनी Surface सीरीज में दो नए डिवाइस लॉन्च किए हैं – Surface Pro 12 और Surface Laptop 13. ये दोनों डिवाइस खासतौर पर AI टेक्नोलॉजी से लैस हैं और इनमें Qualcomm का Snapdragon X Plus चिप दिया गया है. कंपनी का मकसद है कि Copilot+ जैसे AI फीचर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए सुलभ बनाया जाए. ये डिवाइस पुराने मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा किफायती कीमत पर पेश किए गए हैं. हालांकि, भारत में इनकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Surface Laptop 13 – कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार
Surface Laptop 13 अपने छोटे साइज के बावजूद बेहतरीन परफॉर्मेंस देने का दावा करता है. Microsoft का कहना है कि यह Surface Laptop 5 से 50% तेज है और यहां तक कि Apple MacBook Air M3 को भी पछाड़ सकता है. इसमें 13 इंच की टचस्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1920x1280 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 60Hz है. बैटरी भी जबरदस्त है – वीडियो प्लेबैक पर 23 घंटे और वेब ब्राउजिंग पर 16 घंटे का बैकअप मिल सकता है. इसमें USB Type-C और USB Type-A पोर्ट हैं और यह 60W अडैप्टर से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Surface Pro 12 – टैबलेट जैसा लुक, लैपटॉप जैसी ताकत
दूसरी तरफ, Surface Pro 12 उन यूजर्स के लिए है जो फ्लेक्सिबिलिटी पसंद करते हैं. यह टैबलेट जैसा दिखता है लेकिन लैपटॉप जैसा परफॉर्म करता है. इसमें भी वही Snapdragon X Plus चिप है और एक पावरफुल NPU (Neural Processing Unit) है जो AI टास्क में मदद करता है. इसकी 12.3 इंच की LCD स्क्रीन है, रेजोल्यूशन 2196x1464 पिक्सल और 90Hz तक का रिफ्रेश रेट है. यह 16 घंटे तक वीडियो और 12 घंटे तक इंटरनेट चलाने में साथ दे सकता है. हालांकि, इसकी कीबोर्ड एक्सेसरी अलग से खरीदनी पड़ेगी, जैसा कि Surface Pro सीरीज में आमतौर पर होता है.

AI फीचर्स – Recall और Natural Language Search
इन डिवाइसेज की खास बात हैं इनके AI फीचर्स. इनमें “Recall” फीचर है जो आपके द्वारा देखी गई पुरानी जानकारी को स्क्रीनशॉट टाइमलाइन की तरह फिर से दिखा सकता है. हालांकि प्राइवेसी को लेकर चिंताओं को देखते हुए यह फीचर वैकल्पिक (Optional) रखा गया है. साथ ही एक और फीचर है – Natural Language Search, जिससे आप किसी फाइल या सेटिंग को वैसे ही खोज सकते हैं जैसे किसी से बात करते हुए बताते हैं.

कीमत 
Microsoft ने इन दोनों डिवाइसेज को पिछले साल के महंगे Snapdragon X Elite मॉडल्स से सस्ता रखा है. Surface Pro 12 की कीमत $799 से और Surface Laptop 13 की कीमत $899 से शुरू होती है. ये डिवाइसेज खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव लोगों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो AI-पावर्ड Copilot+ का फायदा लेना चाहते हैं, लेकिन 1000 डॉलर से कम खर्च करना चाहते हैं. फिलहाल भारत में इनकी उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read More
{}{}