trendingNow12779106
Hindi News >>टेक
Advertisement

Microsoft CEO Satya Nadella ने कर्मचारियों को बुलाया और कहा- 6,000 कर्मचारियों को निकालने...

Microsoft layoffs 2025: CEO सत्या नडेला ने हाल ही में एक टाउनहॉल इवेंट में कर्मचारियों से बातचीत की. उन्होंने साफ किया कि हाल की छंटनी “परफॉर्मेंस” की वजह से नहीं, बल्कि “रीऑर्गनाइजेशन” का हिस्सा है.

Microsoft CEO Satya Nadella ने कर्मचारियों को बुलाया और कहा-  6,000 कर्मचारियों को निकालने...
Mohit Chaturvedi|Updated: May 30, 2025, 10:19 AM IST
Share

Microsoft के CEO सत्या नडेला ने हाल ही में एक टाउनहॉल इवेंट में कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कंपनी में हो रही नौकरी कटौती पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ किया कि हाल की छंटनी “परफॉर्मेंस” की वजह से नहीं, बल्कि “रीऑर्गनाइजेशन” का हिस्सा है. यह बयान तब आया है जब कुछ हफ्ते पहले Microsoft ने लगभग 6,000 कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की थी, जो कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब 3% है.

नडेला ने बताया कि यह छंटनी खास तौर पर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग टीमों को प्रभावित कर रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि AI के युग में तकनीकी नौकरियां भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि Microsoft का अब मुख्य फोकस अपने Copilot AI असिस्टेंट्स को दुनिया भर की कंपनियों और यूज़र्स तक पहुंचाने पर है.

Barclays के साथ बड़ी Copilot डील
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft ने हाल ही में Barclays बैंक के साथ एक बड़ी AI डील की है. Microsoft के चीफ़ कमर्शियल ऑफिसर जुडसन अल्थॉफ ने बताया कि Barclays ने Microsoft Copilot के 100,000 लाइसेंस खरीदने का फैसला किया है. इसके अलावा Accenture, Toyota, Volkswagen और Siemens जैसी कई बड़ी कंपनियों के पास पहले से ही 1 लाख से ज्यादा Copilot यूज़र्स हैं.

इन सौदों का कुल मूल्य काफी ज्यादा हो सकता है. Copilot की कीमत प्रति यूज़र $30 प्रति माह है, लेकिन बड़े ग्राहकों को आमतौर पर बड़ी छूट भी मिलती है. इस तरह ये डील्स दसियों करोड़ डॉलर की हो सकती हैं, जो Microsoft के लिए AI से कमाई का अहम जरिया बनेंगी.

धीरे-धीरे हो रहा है AI टूल्स का अपनाना
हालांकि Microsoft अपने Copilot टूल्स को लेकर कई सफल कहानियां साझा कर चुका है, लेकिन अब तक कंपनी ने टोटल यूज़र काउंट या रेवेन्यू का खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट बताती है कि कई बड़े एंटरप्राइज़ ग्राहक अभी भी Copilot को टेस्टिंग और सीमित यूज़ में ही रख रहे हैं, क्योंकि इसके लिए इंटरनल ट्रेनिंग और प्रोसेस में बदलाव की जरूरत होती है.

Microsoft को AI की दुनिया में OpenAI के साथ साझेदारी और अपने प्रोडक्टिविटी टूल्स में Copilot को जोड़ने की वजह से एक लीडर माना जाता है. कंपनी को उम्मीद है कि उसके AI टूल्स से उसे हर साल 13 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होगी. लेकिन इन्वेस्टर्स अभी भी इसके रिटर्न को लेकर स्पष्ट आंकड़ों का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर आप AI और टेक इंडस्ट्री में Microsoft की रणनीतियों को समझना चाहते हैं, तो यह घटनाक्रम बहुत अहम है.

Read More
{}{}