trendingNow12815201
Hindi News >>टेक
Advertisement

Microsoft फिर कर रहा छंटनी की तैयारी! इस बार इन लोगों पर गिर सकती है गाज

Microsoft Layoffs: खबरों के मुताबिक Microsoft अगले हफ्ते अपने Xbox डिविजन में कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. ये कंपनी में बड़े पैमाने पर चल रहे बदलावों का हिस्सा हैं. 

Microsoft फिर कर रहा छंटनी की तैयारी! इस बार इन लोगों पर गिर सकती है गाज
Raman Kumar|Updated: Jun 25, 2025, 09:32 AM IST
Share

Microsoft दुनिया की जाना मानी टेक जाइंट कंपनी है. कई लोगों का इस कंपनी में नौकरी करने की सपना होता है. लेकिन, खबरों के मुताबिक Microsoft अगले हफ्ते अपने Xbox डिविजन में कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये नौकरियां कंपनी में बड़े पैमाने पर चल रहे बदलावों का हिस्सा हैं. पिछले 18 महीनों में Xbox के लिए यह चौथी बड़ी छंटनी होगी. इससे पहले पिछले साल तीन बड़ी छंटनियां हुई थीं और कई छोटे स्टूडियो भी बंद कर दिए गए थे.

Xbox डिविजन में नौकरियां क्यों कम की जा रही हैं
रिपोर्ट में बताया गया है कि Xbox डिविजन, जो वीडियो-गेम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का काम देखता है, पर Microsoft के अधिकारियों की तरफ से मुनाफा बढ़ाने का लगातार दबाव रहा है. यह दबाव खास तौर पर 2023 में कंपनी द्वारा Activision Blizzard को $69 बिलियन में खरीदने के बाद बढ़ा है.

यह भी पढ़ें - iPhone 16 Pro Max अब हुआ और भी सस्ता! कहीं हाथ से निकल न जाए शानदार मौका, फटाफट करें ऑर्डर

यह खबर ब्लूमबर्ग की पहले की रिपोर्ट्स के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि Microsoft अगले हफ्ते हजारों नौकरियां कम कर सकता है. कंपनियां अक्सर अपने वित्तीय वर्ष के 30 जून को समाप्त होने पर बड़े संगठनात्मक बदलाव करती हैं.

यह भी पढ़ें - कूलर चलाने से हो रही है उमस? चिपचिपी गर्मी दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

Microsoft में जारी छंटनियां
हाल ही में Microsoft ने 300 से ज्यादा नौकरियां कम की हैं. ये नई छंटनियां पिछले महीने 6,000 नौकरियों की कटौती के बाद हुई हैं, जिससे हाल के हफ्तों में कुल छंटनी की संख्या 6,300 से ज्यादा हो गई है. यह 2023 के बाद माइक्रोसॉफ्ट की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी है, जब कंपनी ने 10,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इस बार किन विभागों से नौकरियां कम की जाएंगी.

Read More
{}{}