trendingNow12739446
Hindi News >>टेक
Advertisement

22 साल बाद Microsoft का Skype इस दिन हो जाएगा बंद; जानें क्या है वजह

22 साल बाद Microsoft का Skype बंद होने जा रहा है. 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदा था. स्काइप के पेड यूजर्स अगली रिन्यूअल डेट तक इसका यूज कर सकते हैं. जानिए स्काइप के बंद होने की क्या वजह है?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 02, 2025, 01:55 PM IST
Share

Skype Shut Down: आपने Skype का इस्तेमाल हो सकता है कभी ना कभी किया हो. यह App यूजर्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सर्विस देती है. अब माइक्रोसॉफ्ट का वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप हमेशा के लिए बंद हो जाएगा.

Skype बंद होने की क्या है वजह 

Skype को Shutdown करने का ऐलान Microsoft ने कर दिया है. अब अपने teams पर माइक्रोसॉफ्ट ज्यादा फोकस कर रहा है. इसी वजह से Skype को बंद करने घोषणा माइक्रोसॉफ्ट ने की है.  Microsoft लगातर Teams पर नए-नए फीचर को ऐड कर रहा है. 2017 में टीम्स नाम का एक नया ऐप शुरू किया था और यह काफी पॉपुलर है. 

Skype कब होगा बंद 

इसके अलावा Skype यूजर्स को कंपनी  Microsoft Teams पर शिफ्ट होने का ऑप्शन ऑफर कर रही है. प्रोफेशनल वर्क के साथ साथ पर्सनल वर्क के लिए Teams का यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे रिलेटिड नोटिफिकेशन काफी समय से यूजर्स को Skype की ओर से दिए जा रहे थे. माइक्रोसॉफ्ट चाहता है कि सभी लोग स्काइप की जगह टीम्स ऐप का इस्तेमाल करें. 5 मई 2025 को स्काइप पूरी तरह से बंद हो जाएगा.

स्काइप के पेड यूजर्स की बात करें तो यूजर्स अगली रिन्यूअल डेट तक यूजर्स इसका यूज कर सकते हैं. प्लान की वैलिडिटी खत्म होने पर  स्काइप अकाउंट बंद हो जाएगा. वहीं Skype Credit और कॉलिंग प्लान्स की सर्विस नए यूजर्स के लिए रोक दी गई है.

22 साल के सफर का होगा अंत 

स्काइप 2003 में शुरू हुआ था. 2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीद लिया. पिछले कुछ सालों में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप के कई फीचर्स बंद कर दिए हैं. अब उन्होंने इसे पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. 

ये भी पढ़िए 

जातिगत जनगणना: ऑनलाइन कास्‍ट सर्टिफिकेट के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन? फटाफट जानें सबसे आसान तरीका

Amazon Sale में Usha, Orient और Havells समेत इन कूलर्स पर 51% तक की छप्परफाड़ छूट; देखें लिस्ट

Read More
{}{}