trendingNow12825875
Hindi News >>टेक
Advertisement

Mivi AI Buds: नए AI बड्स करेंगे आपसे बातें, हर भाषा में मिल पाएंगे सारे जवाब, कीमत रखी सिर्फ इतनी

Mivi AI Buds: इंडियन ब्रांड Mivi के AI Buds ने लॉन्च होते ही धमाका कर दिया है. इन बड्स को इस तरह तैयार किया गया है कि कैसे भी जवाब दे पाने में सक्षम है.

Mivi AI Buds: नए AI बड्स करेंगे आपसे बातें, हर भाषा में मिल पाएंगे सारे जवाब, कीमत रखी सिर्फ इतनी
Bhawna Sahni|Updated: Jul 04, 2025, 07:25 AM IST
Share

Mivi AI Buds: भारतीय ब्रांड Mivi ने अपने नए और खास Mivi AI Buds को लॉन्च कर दिया है. इन ईयरबड्स की दिलचस्प बात यह है कि इसमें म्यूजिक सुनने के साथ-साथ बातचीत करने का भी एक अनोखा अनुभव मिलता है. खास बात ये है कि ये बड्स पूरी तरह भारत में ही बनाए गए हैं और इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये AI असिस्टेंट की जगह दोस्त जैसा फील देते हैं. इन्हें लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

'Hi Mivi' बोलकर शुरू करें बात
इन ईयरबड्स से बात करने के लिए आपको सिर्फ 'Hi Mivi' बोलकर अपनी बात शुरू करनी होती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये AI ईयरबड्स सिर्फ कमांड सुनने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि ये स्मार्ट बड्स आपकी आदतें याद रखते हैं और हर बार इनसे आपको एक अलग और बेहतर जवाब मिलता है. इनमें 8 भारतीय भाषाओं की समझ है. जैसे यह हिंदी, तमिल, बांग्ला, मराठी, गुजराती, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में जवाब दे सकता है. मतलब अब AI से बात करना और भी आसान हो गया है.

कानों को देंगे कंफर्ट
इन बड्स को आवरग्लास शेप में डिजाइन किया गया है. यह आसानी से आपके कानों में फिट हो जाते हैं और पूरा दिन इस्तेमाल करने के बावजूद आपके कानों को कंफर्ट देगा. Mivi AI App Google Play Store से खरीदे जा सकते हैं. ऐसे में आपको पेयरिंग और साउंड कस्टमाइज करने में मदद मिल जाएगी.  

AI के 5 अलग-अलग अवतार
Mivi AI Buds के आपको पांच स्मार्ट प्रोफाइल्स देखने को मिलती हैं, जो अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से आपकी मदद करते हैं.

1. गुरु: साइंस हो या इतिहास जैसे मुश्किल विषयों से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब आपको आसान भाषा में समझाता है.

2. इंटरव्यूअर: अगर आप किसी भी तरह के किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो यह उसमें भी आपकी मदद करता है.

3. शेफ: खाना बनाने के लिए रेसिपी बताता है और कुकिंग में मदद करता है.

4. वेलनेस कोच: थकान, स्ट्रेस या मूड को बेहतर करने के लिए भी यह बड्स कमाल का सपोर्ट करते हैं.

5. न्यूज रिपोर्टर: खेल और दुनियाभर से जुड़ी खबरों पर आपको अपडेट भी इसके जरिए मिलती रहेगी.

ऑडियो क्वालिटी और बैटरी
अब अगर Mivi AI Buds के फीचर्स की बात करें तो इसमें शानदार चीजें दी जा रही हैं. इसमें आपको मिलते हैं-

1. Hi-Res ऑडियो और LDAC सपोर्ट
2. 3D साउंड और स्पैटियल ऑडियो का अनुभव
3. 4 माइक और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) से कॉलिंग भी शानदार
4. 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ. यानी लंबे समय तक बिना चार्ज किए लंबा चल सकते हैं

कीमत और उपलब्धता
Mivi AI Buds की कीमत बाजारों में 6,999 रुपये रखी गई है, लेकिन शुरुआती ऑफर्स में कीमत कम हो सकती है. Mivi AI Buds 4 जुलाई, 2025 से Flipkart और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे.

Read More
{}{}