अगर आप किसी लंबे सफर पर निकल रहे हैं तो ऐसे में मोबाइल फोन की चार्जिंग एक बड़ी समस्या बन जाती है. वहीं, अगर फोन में बैटरी रहे तो कोई मुश्किल आने पर भी आप घबराते नहीं हैं, क्योंकि आपका स्मार्टफोन ही आपकी काफी मदद कर देता है. इसके अलावा जिन इलाकों में बार-बार इलेक्ट्रिसिटी जाने की समस्या रहती है वो भी अपना फोन फुल चार्ज नहीं कर पाते. ऐसे में सोचिए किसी तरह आपका फोन धूम से ही चार्ज हो जाए, तो कैसे होगा? आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस चीज के बारे में आप सोच भी नहीं पा रहे वह मुमकिन हो चुका है. शायद ही किसी मोबाइल यूजर को पता होगा कि फोन धूप से भी चार्ज किए जा सकते हैं.
इस तरह धूप आएगी काम
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सीधा धूप से ही फोन चार्ज हो जाएगा, बल्कि इसके लिए आप सोलर पावर बैंक की मदद से अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं. दरअसल, एक ऐसा पावर बैंक मार्केट में आ चुका है जिसे धूप से चार्ज किया जा सकता है. इसके बाद किसी भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए इस पावर बैंक का इस्तेमाल कर पाएंगे. सोलर पावर से चार्ज होने वाला ये पावर बैंक आप Amazon से खरीद सकते हैं. वहीं, सेल में तो जबरदस्त ऑफर के साथ इसकी कीमत सिर्फ 1,199 रुपये हो चुकी है.
Amazon पर मिल रही डील
Amazon डील में आप Gigulumi 1000mAh Solar Power Bank सिर्फ 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है. इस पावर बैंक में शानदार बैटरी बैकअप मिलता है. एक बार यह फुली चार्ज होने पर इसका इस्तेमाल कई बार चार्जिंग के लिए किया जा सकता है. यह सफर पर ले जाने के लिए या इमरजेंसी के लिए एक बेहतरीन डिवाइस है.
पावर बैंक में मिल रहे ये फीचर्स
इस सोलर पावर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक इंटीग्रेटेड COB फ्लैशलाइट मिलती है, इसके पावर बटन को दो बार प्रेस करने पर ऑन किया जा सकता है. इसमें दिया गया सोलर चार्जिंग फ्ंक्शन इसे धूप से चार्ज करने का ऑप्शन देता है. ऐसे में अगर बिजली नहीं है तो भी आप इस डिवाइस को ऑन कर सकते हैं. इसमें लगाए गए LED इंडिकेटर की मदद से आपको बैटरी लेवल की जानकारी मिलती रहती है. इसमें बिल्ट-इन चार्जिंग केबल्स भी आते हैं.
FAQ
Q1. कौन-सा सोलर पावर बैंक Amazon पर उपलब्ध है?
Ans. Amazon पर Gigulumi 10000mAh Solar Power Bank उपलब्ध है, जिसकी कीमत सेल में सिर्फ 1,199 रुपये है.
Q2. क्या यह पावर बैंक ट्रैवल या इमरजेंसी के लिए सही है?
Ans. हां, इसका डिजाइन पोर्टेबल और मजबूत है, जिससे यह लंबे सफर, ट्रेकिंग या बिजली जाने की स्थिति में बहुत काम आता है.
Q3. क्या यह डिवाइस eco-friendly है?
Ans. हां, यह सोलर एनर्जी से चार्ज होता है, इसलिए यह एक eco-friendly और sustainable विकल्प है.