Smartphone Storage Full: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. फोटो, वीडियो, ऐप्स और अन्य फाइल्स के कारण अक्सर हमारे फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, जिससे फोन धीमा चलने लगता है और नए डेटा को स्टोर करने में परेशानी होती है. अगर आपका भी फोन स्टोरेज की समस्या से जूझ रहा है, तो चिंता न करें. हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन में स्टोरेज खाली कर सकते हैं.
अनावश्यक फाइल्स को डिलीट करें
अपनी गैलरी और फाइल मैनेजर को ध्यान से देखें और उन पुरानी या डुप्लिकेट फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को डिलीट करें जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है. बड़े वीडियो अक्सर ज्यादा स्टोरेज कवर करते हैं, इसलिए उन्हें हटाने पर विचार करें या फिर क्लाउड स्टोरेज में बैकअप लेकर फोन से डिलीट कर दें.
गैर-जरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल करें
लोग अक्सर कई ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं जिनका इस्तेमाल हम कभी-कभार ही करते हैं या बिल्कुल नहीं करते. ऐसे ऐप्स आपके फोन की स्टोरेज को बेवजह भरते रहते हैं. सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की लिस्ट देखें और जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.
कैशे डेटा को डिलीट करें
हर ऐप कुछ अस्थायी डेटा स्टोर करता है जिसे कैशे कहा जाता है. लेकिन समय के साथ यह काफी स्टोरेज कवर कर सकता है. सेटिंग्स में जाकर ऐप्स सेक्शन में जाएं, किसी विशेष ऐप को चुनें और कैशे को डिलीट कर करें.
यह भी पढ़ें - ऐसे करें AC का इस्तेमाल, बिजली बिल आएगा कम और कूलिंग भी होगी जबरदस्त
क्लाउड स्टोरेज
Google Photos, Dropbox, Google Drive जैसे कई क्लाउड स्टोरेज ऑप्शंस उपलब्ध हैं. आप अपनी फोटो, वीडियो और महत्वपूर्ण फाइल्स को क्लाउड पर बैकअप कर सकते हैं और फिर उन्हें अपने फोन से हटा सकते हैं. इससे आपके फोन की स्टोरेज काफी खाली हो जाएगी और आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा.
यह भी पढ़ें - Google से साइन-इन करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो खतरे में पड़ सकती है आपकी प्राइवेसी
डाउनलोड फोल्डर चेक करें
आप फोन में डाउनलोड फोल्डर को चेक कर सकते हैं. लोग अक्सर इंटरनेट से कई फाइल्स डाउनलोड करते हैं और फिर उन्हें भूल जाते हैं. अपने डाउनलोड फोल्डर को चेक करें और अनावश्यक फाइल्स को डिलीट कर दें.