trendingNow12708302
Hindi News >>टेक
Advertisement

खाते से पैसा कटा लेकिन नहीं ट्रांसफर हुआ ही नहीं; बैंक के धक्के खाने से बचा लेंगे 3 टिप्स!

UPI से अगर आप पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखें जिससे पेमेंट बीच में ही ना अटक जाए. अगर इन बातों को इग्नोर करते हैं तो ट्रांजेक्शन बीच में अटक सकता है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 07, 2025, 07:03 AM IST
Share

UPI Transaction Tips: कई बार ऐसा होता है कि UPI से पेमेंट करते समय खाते से पैसा तो कट जाता है लेकिन जिसे ट्रांसफर कर रहे हैं उसके खाते में नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. आपको बताते हैं कि पैसा ट्रांसफर करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे ट्रांजेक्शन फेल होने से बच सकता है.

रिसीवर की डिटेल को चेक करें

जिसे भी आप पेमेंट करने वाले हैं पेमेंट करने से पहले उसकी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें. कई बार ऐसा होता है कि UPI अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं होता है ऐसे में UPI पेमेंट फेल होने का खतरा हो सकता है.

ट्रांजेक्शन से पहले चेक करें इंटरनेट कनेक्टिविटी

UPI से पेमेंट करते समय पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी चेक कर लें नहीं तो पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है. कमजोर इंटरनेट कनेक्शन की वजह के UPI ट्रांजेक्शन बीच में ही अटक सकता है. किसी को भी पेमेंट करने से पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी की पहले जांच करें उसके बाद ही ट्रांजेक्शन करें. अगर कमजोर इंटरनेट कनेक्शन हो तो मोबाइल को रि-स्टार्ट करें या फ्लाइट मोड ऑन कर के ऑफ करें.
 
डेली लिमिट चेक कर के पेमेंट करें

UPI की डेली लिमिट चेक करने के बाद ही किसी को पेमेंट करें क्योंकि अगर डेली लिमिट पूरी हो जाती है तो ट्र्रांजेक्शन में प्रॉब्लम हो सकती है. NPCI की माने तो आप केवल 1 लाख रुपये तक का ही UPI पेमेंट दिनभर में कर सकते हैं. हालांकि कुछ मामलों में ये लिमिट 5 लाख तक हो सकती है. हालांकि कभी-कभी बैंक के सर्वर में दिक्कत आने की वजह से भी UPI पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है और पेमेंट फेल हो सकती है. 

ये भी पढ़िए 

तरह-तरह के स्क्रीनगार्ड देखकर आ गया चक्कर! जानें, 6H से 11D तक कौन देगा फोन को ज्यादा प्रोटेक्शन

होलोग्राम टेक्नोलॉजी क्या है; ये कैसे काम करेगी? संविधान को समझने में नहीं होगी बोरियत

Read More
{}{}