trendingNow12716457
Hindi News >>टेक
Advertisement

UPI डाउन होने पर खट से हो जाएंगे एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर! ये तरीके आएंगे काम

UPI सर्विस डाउन होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसी को भी पेमेंट करने में दिक्कत होती है. जानिे कैसे आप UPI सर्विस डाउन होने पर एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 14, 2025, 11:44 AM IST
Share

UPI के जरिए लेन-देन कर रहे लोगों को शनिवार को एक बार फिर से परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार दोपहर से ही UPI सर्वर डाउन होने के कारण लोगों के ट्रांजैक्शन अटक गए. हालांकि NPCI ने इसके पीछे का कारण तकनीकी समस्या बताई. जिसके कारण आंशिक रूप से UPI लेनदेन में लोगों को परेशानी हुई.

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट की माने तो दोपहर तक UPI प्रॉब्‍लम से जुड़ी करीब 1168 शिकायतें आई हैं. इनमें से गूगल पे यूजर्स ने 96 और पेटीएम यूजर्स ने 23 समस्‍याओं से जुड़ी जानकारी दी. पिछले कुछ दिन में कई बार रुकावट का सामना करना पड़ा.  हालांकि अगर UPI डाउन हो और अगर किसी को इमरजेंसी में पेमेंट करता हो तो भी आप कर सकते हैं.

डेबिट/क्रेडिट कार्ड का करें यूज (Debit/Credit Card)

अगर यूपीआई सर्विस डाउन है तो पेमेंट के लिए आप कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार्ड के इस्तेमाल से पेमेंट आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने कार्ड को सीधे POS मशीन में स्वाइप/टैप कर सकते हैं.

नेट बैंकिंग (Net Banking) बेहतर विकल्प

अगर यूपीआई सर्विस डाउन है तो पेमेंट के लिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. नेट बैंकिंग के जरिए एक खाते में दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. अलग-अलग बैंकों की बैंकिंग App मौजूद है. जिसके जरिए पेमेंट किया जा सकता है.

Wallets का करें यूज

आप Paytm, Phonepe, Freecharge के वॉलेट से भी पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपके डिजिटल वॉलेट में पैसों का होना जरूरी है. UPI सर्विसेज के डाउन होने पर Wallets के जरिए पेमेंट को आसानी से किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए

क्‍या जुकरबर्ग के हाथ से निकल जाएगा Insta और WhatsApp? मेटा प्रमुख बचने के लिए ट्रंप के दरबार में पहुंचे!

जब स्‍टीव जॉब्‍स ने राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को बताया कि क्‍यों नहीं बन सकता अमेरिका में iPhone?

Read More
{}{}