त्योहारों का सीजन आ चुका है. इसी के साथ ई-कॉमर्स पर ऑफर्स की बरसात भी शुरू हो चुकी है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम सेल चल रही है. इसके अलावा मुकेश अंबानी के जियोमार्ट पर भी Grand Independence Sale चल रही है. यह सेल लाइव हो चुकी है और यहां पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में आईफोन के दाम तेजी से गिर गए हैं. Apple के लेटेस्ट iPhone 16 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...
JioMart iPhone 16 Offer
Apple iPhone 16 128 GB को ₹79,900 में लॉन्च किया गया था. लेकिन 10 परसेंट डिस्काउंट के साथ ₹71,290 में मिल रहा है. पहली बार इतने कम दाम पर आईफोन 16 बेचा जा रहा है. इसके अलावा EMI ऑप्शन भी है. आप हर महीने ₹3355 देकर फोन को ला सकते हैं.
JioMart iPhone 16 Bank Offer
फोन की कीमत को और कम किया जा सकता है. अगर आप ICICI,SBI और Kotak Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी फोन की कीमत 70 हजार से भी कम हो जाएगी.
iPhone 16 Specifications
iPhone 16 में 6.1 इंच (15.54 सेमी) का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसमें 2556 x 1179 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 460 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। ये डिस्प्ले न केवल क्रिस्टल क्लियर व्यू देता है बल्कि HDR कंटेंट भी बेहद खूबसूरती से दिखाता है. iPhone 16 में दी गई है बिल्ट-इन रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी, जो Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यानी अब वायरलेस तरीके से भी फोन चार्ज करना आसान.
iPhone 16 सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक पॉकेट स्टूडियो है. Apple ने इस बार कैमरा क्वालिटी और AI बेस्ड फोटोग्राफी पर खास ध्यान दिया है.
रियर कैमरा सेटअप:
• 48 MP फ्यूज़न कैमरा
• 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
इसके अलावा इसमें मिलते हैं एडवांस फीचर्स जैसे:
• Smart HDR 5
• Sapphire Crystal Lens Cover
• Next-gen Portraits with Focus & Depth Control
• Portrait Lighting (6 effects)
• Auto Image Stabilisation