iPhone 16 In Lowest Price: iPhone 16 का क्रेज लोगों में काफी है. इसको खरीदने के लिए लोग अच्छी-अच्छी डील्स का इंतजार करते हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन फोन पर धमाकेदार ऑफर्स लाता रहता है. लेकिन इससे ज्यादा डिस्काउंट मुकेश अंबानी के जियोमार्ट पर दिया जा रहा है. आज अमेजन के मुकाबले आईफोन 16 जियोमार्ट पर सस्ता मिल रहा है. आइए बताते हैं कैसे...
JioMart Selling iPhone 16 In Lowest Price
128 GB वैरिएंट वाला iPhone 16 जियोमार्ट पर ₹70,690 रुपये में बेचा जा रहा है. बता दें, यहां पर 11 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें, भारत में इस फोन को ₹79,900 में लॉन्च किया गया था. यही फोन अमेजन पर ₹73,500 में बेचा जा रहा है. आइए बताते हैं बैंक ऑफर्स के बारे में.
iPhone 16 Bank Offers
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 7.5 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है. यानी आप पुराना फोन देकर फोन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट पा सकते हैं.
iPhone 16 Specs
यह फोन 128 GB की दमदार इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, जिससे आप अपनी तस्वीरें, वीडियो और ऐप्स को बिना किसी चिंता के स्टोर कर सकते हैं. इसकी 15.54 cm (6.1 इंच) की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले 2556 x 1179 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 460 ppi के साथ शानदार और जानदार तस्वीरें दिखाती है, जिससे आपका देखने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है.
फोन में पीछे की तरफ 48 MP का फ्यूजन कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिससे आप हर पल को बेहतरीन डिटेल में कैद कर सकते हैं. इसमें Smart HDR 5, सफायर क्रिस्टल लेंस कवर और नेक्स्ट-जेनरेशन पोर्ट्रेट जैसे शानदार फीचर्स हैं, जो आपकी तस्वीरों को और भी जानदार बना देंगे. सामने की तरफ 12 MP का कैमरा है जो फोकस पिक्सेल के साथ ऑटोफोकस की सुविधा देता है, जिससे आपकी सेल्फी भी कमाल की आएंगी.
इस फोन में एक नया A18 चिप प्रोसेसर लगा है, जिसमें 6-कोर वाला CPU है (2 परफॉरमेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर), जो इसे तेज़ और स्मूथ बनाता है. इसमें एक रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी है जो Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, यानी आप इसे आसानी से और बिना तार के चार्ज कर सकते हैं. यह फोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें फेशियल रिकॉग्निशन के लिए TrueDepth कैमरा भी दिया गया है, जो सुरक्षा और सुविधा दोनों प्रदान करता है.