Jio ने एक और बड़ा टेक्नोलॉजिकल कदम उठाया है. कंपनी ने अब JioPC नाम की एक नई सेवा लॉन्च की है, जो किसी भी Jio सेट-टॉप बॉक्स को एक कंप्यूटर में बदल देती है. यानी अगर आपके पास JioFiber का कनेक्शन और उसका सेट-टॉप बॉक्स है, तो अब आपके टीवी पर पूरा कंप्यूटर चल सकता है – वो भी बिना नया लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदे!
क्या है JioPC?
JioPC एक क्लाउड-बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है, जिसे Jio के सेट-टॉप बॉक्स से चलाया जा सकता है. बस आपको एक कीबोर्ड और माउस जोड़ना होगा, और Jio की तरफ से इनवाइट अप्रूवल मिलते ही आपका टीवी एक फुल कंप्यूटर में बदल जाएगा.
क्या-क्या कर सकते हैं?
JioPC को खासतौर पर बेसिक कंप्यूटिंग कामों के लिए डिजाइन किया गया है, जैसे:
• इंटरनेट ब्राउजिंग
• ऑनलाइन क्लास अटेंड करना
• ऑफिस ऐप्स का इस्तेमाल करना
• डॉक्युमेंट बनाना और एडिट करना
इसमें LibreOffice प्री-इंस्टॉल आता है, जो Microsoft Office का ओपन-सोर्स विकल्प है. Microsoft Word या Excel जैसे ऐप्स भी आप ब्राउजर के जरिए चला सकते हैं.
AI के लिए भी तैयार
क्योंकि ये क्लाउड पर चलता है, इसलिए भविष्य में इसमें AI-बेस्ड फीचर्स जैसे स्मार्ट डॉक्युमेंट टूल्स, वर्चुअल लर्निंग ऐप्स आदि भी जोड़े जा सकते हैं. यानी आने वाले समय में JioPC सिर्फ कंप्यूटर नहीं, एक स्मार्ट लर्निंग और वर्क प्लेटफॉर्म भी बन सकता है.
कितना खर्च होगा?
• JioPC सेवा अभी फ्री ट्रायल में है और वेटलिस्ट के जरिए उपलब्ध है.
• Jio का सेट-टॉप बॉक्स JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ फ्री आता है, या आप इसे ₹5,499 में खरीद सकते हैं.
भारत में बड़ा असर?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 70% घरों में टीवी है लेकिन सिर्फ 15% घरों में कंप्यूटर. यानी करोड़ों परिवार ऐसे हैं जिनके पास कंप्यूटर नहीं है. JioPC उन्हें कम लागत में कंप्यूटर एक्सपीरियंस देने का मौका बन सकता है, खासकर ग्रामीण और कम-आय वाले क्षेत्रों में.
अभी की सीमाएं
JioPC में अभी कुछ सीमाएं हैं:
• कैमरा, प्रिंटर जैसे डिवाइस सपोर्ट नहीं करते
• कुछ ऐप्स सिर्फ ब्राउजर के जरिए चलते हैं
• फुल फीचर्ड PC एक्सपीरियंस अभी नहीं मिलता
लेकिन शुरुआत के लिए ये एक बड़ा कदम है- खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार AI और क्लाउड कंप्यूटिंग का अनुभव लेना चाहते हैं.