trendingNow12532789
Hindi News >>टेक
Advertisement

Mukesh Ambani थोक के भाव में बेच रहे iPhone 16! कीमत देख खरीदने को झूम पड़े लोग

Mukesh Ambani's Reliance Digital: यह जबरदस्त डील फ्लिपकार्ट या फिर अमेजन पर नहीं बल्कि रिलायंस ग्रुप के रिलायंस डिजिटल में उपलब्ध है. यहां आप किफायती दाम पर फोन खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर के साथ फोन को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

 
Mukesh Ambani थोक के भाव में बेच रहे iPhone 16! कीमत देख खरीदने को झूम पड़े लोग
Mohit Chaturvedi|Updated: Nov 27, 2024, 07:27 AM IST
Share

iPhone 16 Price Cut In Reliance Digital: मुकेश अंबानी की रिलायंस डिजिटल पर ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है. इस सेल में आईफोन 16 पर छप्पड़फाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप ऐप्पल का लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज सबसे सही मौका है. कंपनी ने फोन की कीमत में 1500 रुपये की कटौती की है. इसके अलावा कई बैंक ऑफर्स भी हैं. आइए जानते हैं आईफोन 16 को कैसे काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है....

iPhone 16 Price In Reliance Digital

Apple iPhone 16 128 GB को कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. फोन को आए हुए 2 महीने हो गए हैं और अब इसको 1500 रुपये सस्ते में रिलायंस डिजिटल पर खरीदा जा सकता है. प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत अब 78,400 रुपये हो गई है. 

iPhone 16 Bank Offers

अगर आप ICICI/SBI या फिर Kotak बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसके अलावा फोन No Cost EMI पर भी उपलब्ध है. यानी आपको एक बार में मोटा खर्चा करने की जरूरत नहीं है. आप बिना ब्याज दिए फोन को मूल कीमत पर खरीद सकते हैं. 

iPhone 16 Specs

iPhone 16 में कई नए और अच्छे फीचर्स हैं जो यूज़र एक्सपीरियंस, परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी को बेहतर बनाते हैं. iPhone 16 में Apple का नया A18 चिप लगा है, जो बहुत तेज है और बैटरी को भी बचाता है. इसका मतलब है कि गेम खेलना और एक साथ कई काम करना आसान होगा, और बैटरी भी ज़्यादा देर तक चलेगी. अगर आप हाई-परफॉर्मेंस वाले ऐप्स या गेम्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए एकदम सही है.

फोटो खींचने वालों को iPhone 16 का 48MP फ्यूज़न कैमरा बहुत पसंद आएगा. इसमें एक नया 2x ज़ूम लेंस भी है, जिससे ज़ूम करके साफ़ तस्वीरें खींची जा सकती हैं. अल्ट्रा वाइड कैमरा बड़े दृश्य और क्लोज़-अप शॉट्स के लिए बहुत अच्छा है. नया कैमरा कंट्रोल फीचर यूज़र्स को फोटो सेटिंग्स को खुद से एडजस्ट करने की सुविधा देता है, जिससे सही शॉट लेना आसान हो जाता है.

6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले हर चीज़ को बहुत साफ़ और रंगीन दिखाता है, जिससे वीडियो देखना, गेम खेलना और वेब ब्राउज़ करना बहुत अच्छा लगता है. डायनामिक आइलैंड फीचर इसे और भी अच्छा बनाता है और iPhone के डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाता है.

Read More
{}{}