trendingNow12576965
Hindi News >>टेक
Advertisement

Reliance Jio: पहले किया महंगा और अब इन दो Plans में कम की वैलिडिटी, रिचार्ज कराने से पहले देख लें

Reliance Jio ने अपने दो प्लान्स में बड़ा बदलाव किया है. रिलायंस जियो ने 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी बदल दी है. पहले इस वाउचर की वैलिडिटी आपके मुख्य प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी.

 
Reliance Jio: पहले किया महंगा और अब इन दो Plans में कम की वैलिडिटी, रिचार्ज कराने से पहले देख लें
Mohit Chaturvedi|Updated: Dec 27, 2024, 02:47 PM IST
Share

रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते डेटा वाउचर (19 रुपये और 29 रुपये वाले) की वैलिडिटी में बड़ा बदलाव किया है. ज्यादातर जियो यूजर्स कम समय के लिए डेटा इस्तेमाल करने के लिए इन वाउचर पर निर्भर करते हैं. पहले 19 रुपये वाला वाउचर 15 रुपये में मिलता था और 29 रुपये वाला वाउचर 25 रुपये में मिलता था. लेकिन कुछ महीने पहले इन वाउचर्स की कीमत बढ़ा दी गई है. इससे जियो को प्रति ग्राहक औसत राजस्व (ARPU) बढ़ाने में मदद मिलेगी...

Reliance Jio Rs 19 and Rs 29 Data Voucher

रिलायंस जियो ने 19 रुपये वाले डेटा वाउचर की वैलिडिटी बदल दी है. पहले इस वाउचर की वैलिडिटी आपके मुख्य प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी. जैसे अगर आपके मुख्य प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की थी तो 19 रुपये वाला वाउचर भी 70 दिन तक चलता था. लेकिन अब इस वाउचर की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन की हो गई है.

29 रुपये वाले डेटा वाउचर के साथ भी ऐसा ही हुआ है. पहले इस वाउचर की वैलिडिटी भी आपके मुख्य प्लान की वैलिडिटी के बराबर होती थी. लेकिन अब 29 रुपये वाले वाउचर की वैलिडिटी सिर्फ 2 दिन की हो गई है.

जियो ने इन वाउचर्स की वैलिडिटी बदलकर अपनी कमाई बढ़ाने की कोशिश की है. हालांकि ग्राहक पहले की तरह ही पैसे दे रहे हैं और उतना ही डेटा भी मिल रहा है, लेकिन अब इन वाउचर्स की वैलिडिटी कम हो गई है. इसका मतलब है कि अगर ग्राहक पहली बार में सारा डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उन्हें फिर से रिचार्ज कराना पड़ेगा, भले ही उनके मुख्य प्लान की वैलिडिटी अभी भी बाकी हो.

Read More
{}{}