trendingNow12807021
Hindi News >>टेक
Advertisement

Jio: मुकेश अंबानी ने सस्ते Plan से मचाया हड़कंप, 84 दिन तक Free Hotstar और Amazon Prime; कीमत सिर्फ...

Jio new 84 days prepaid plan: जियो के एक किफायती प्लान ने हड़कंप मचा डाला है. एक प्लान ऐसा है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है. इस प्लान में रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी कई शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं.

Jio: मुकेश अंबानी ने सस्ते Plan से मचाया हड़कंप, 84 दिन तक Free Hotstar और Amazon Prime; कीमत सिर्फ...
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 19, 2025, 06:55 AM IST
Share

Reliance Jio ने प्रीपेड यूजर्स के लिए लगातार नए और किफायती रिचार्ज प्लान लेकर आ रही है. इन्हीं में से एक नया प्लान है ₹1029 का, जो 84 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ आता है. इस प्लान में रोजाना डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी कई शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं.

अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन
इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा हर दिन 100 SMS फ्री में मिलते हैं. यानी जिन लोगों को कॉलिंग और मैसेजिंग की जरूरत होती है, उनके लिए यह प्लान बहुत बढ़िया है.

रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा + अनलिमिटेड 5G
इस प्लान में हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिससे कुल डेटा 168GB होता है. खास बात यह है कि जिन यूजर्स के पास 5G सपोर्टेड फोन और Jio 5G कवरेज है, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मुफ्त में मिलेगा. यानी हाई-स्पीड इंटरनेट बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के.

फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी
₹1029 के इस रिचार्ज प्लान में दो बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है:
• Disney+ Hotstar Mobile: 90 दिनों तक मुफ्त एक्सेस
• Amazon Prime Lite: 84 दिनों तक मुफ्त एक्सेस

इसका मतलब यह है कि यूजर्स फिल्मों, वेब सीरीज और क्रिकेट मैचों का आनंद बिना कोई अलग सब्सक्रिप्शन लिए उठा सकते हैं.

फ्री 50GB AI क्लाउड स्टोरेज
डेटा और OTT के साथ-साथ Jio यूजर्स को 50GB फ्री AI बेस्ड क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा. इसमें आप अपने डॉक्युमेंट्स, फोटोज और वीडियोज को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर सकते हैं.

बजट यूजर्स के लिए बेस्ट डील
अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें कॉलिंग, इंटरनेट, OTT और स्टोरेज की सारी जरूरतें पूरी हो जाएं, तो ₹1029 का यह Jio प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है. सिर्फ एक बार रिचार्ज करें और पूरे 84 दिनों तक बिना टेंशन सब कुछ इस्तेमाल करें.

Read More
{}{}