trendingNow12829239
Hindi News >>टेक
Advertisement

मिडिल क्लास को Mukesh Ambani का Gift! पुराने कपड़े दो और ले जाओ नए, जानिए कैसे

Reliance Retail Exchange Festival: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की यह कंपनी ‘फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’ चला रही है, जिसमें आप अपने पुराने या अनब्रांडेड कपड़ों को एक्सचेंज करके नए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, वो भी शानदार छूट के साथ.

मिडिल क्लास को Mukesh Ambani का Gift! पुराने कपड़े दो और ले जाओ नए, जानिए कैसे
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 10, 2025, 08:27 AM IST
Share

Mukesh Ambani's Fashion Factory Exchange Festival: अगर आप किफायती कीमतों पर ब्रांडेड और फैशनेबल कपड़े खरीदना चाहते हैं तो रिलायंस रिटेल फैशन फैक्ट्री आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की यह कंपनी ‘फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल’ ( Fashion Factory Exchange Festival) चला रही है, जिसमें आप अपने पुराने या अनब्रांडेड कपड़ों को एक्सचेंज करके नए ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं, वो भी शानदार छूट के साथ. यह एक्सचेंज फेस्टिवल खास तौर पर सावन के महीने और आने वाले तीज-त्योहारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, ताकि लोग त्योहारों के मौके पर बजट में नए कपड़ों की खरीदारी कर सकें.

 

 

कहां और कब तक मिलेगा फायदा?

यह ऑफर 20 जुलाई तक रिलायंस के सभी ‘फैशन फैक्ट्री’ स्टोर्स पर उपलब्ध है. ‘फैशन फैक्ट्री’ वैसे भी बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है, और अब इस एक्सचेंज फेस्टिवल के चलते आपको पुराने कपड़ों के बदले नए ब्रांडेड कपड़े सस्ते में मिल रहे हैं.

क्या-क्या कपड़े ला सकते हैं एक्सचेंज में?
आप अपने पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े फैशन फैक्ट्री स्टोर पर ला सकते हैं. बदले में कंपनी आपको एक्सचेंज कूपन देगी, जिनकी वैल्यू इस तरह से तय की गई है:
• डेनिम के लिए – ₹400 तक का कूपन
• शर्ट के लिए – ₹250 तक का कूपन
• टी-शर्ट के लिए – ₹150 तक का कूपन
• बच्चों के कपड़ों के लिए – ₹100 तक का कूपन

इन कूपनों से आप रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी खरीद सकते हैं या नए ब्रांडेड कपड़ों की खरीदारी में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

किन ब्रांड्स पर मिलेगा फायदा?
इस एक्सचेंज फेस्टिवल में आप ली (Lee), ली कूपर (Lee Cooper), जॉन प्लेयर्स (John Players), रेमंड (Raymond), पार्क एवेन्यू (Park Avenue), कैनो (Cano), पीटर इंग्लैंड (Peter England), एलन सोली (Allen Solly), वैन ह्यूसेन (Van Heusen), लुइस फिलिप (Louis Philippe) जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के कपड़े खरीद सकते हैं. कंपनी ग्राहकों को नई खरीदारी पर 50% तक की छूट भी दे रही है, जिससे यह एक्सचेंज फेस्ट और भी फायदेमंद बन जाता है.

क्यों है ये ऑफर खास?
• पुराने कपड़ों से छुटकारा पाने का अच्छा मौका
• नामी ब्रांड्स के कपड़े बेहद कम दाम में
• त्योहारों के लिए बजट में शॉपिंग
• पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर ऑप्शन (री-यूज)

अगर आप भी अपने पुराने कपड़ों से कुछ नया और स्टाइलिश पाना चाहते हैं, तो यह फेस्टिवल आपके लिए बेहतरीन मौका है. 20 जुलाई से पहले अपने नजदीकी फैशन फैक्ट्री स्टोर पर जरूर जाएं.

Read More
{}{}