trendingNow12715470
Hindi News >>टेक
Advertisement

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा

Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का मजा सिर्फ एक प्लान में मिल जाएगा. इसके अलावा 1 साल के लिए सोनीलिव प्रीमियम भी यूजर्स को कंपनी ऑफर कर रही है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 13, 2025, 10:58 AM IST
Share

Netflix, Amazon Prime And JioHotstar Free Plan: टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश करती रहती हैं. इन प्लान्स में कई तरह के ऑफर यूजर्स को मिलते हैं. एक तगड़ा प्लान Vi का है जिसमें अमेजन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix) और जियोहॉटस्टार (JioHotstar) का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा वीआई के इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की भी सुविधा मिलती है. 

Vi का REDX प्लान

दरअसल, वीआई का ये प्लान  REDX 1201 है. ये एक पोस्टपेड प्लान है जिसमें यूजर को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस मिलती है. इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा भी यूजर को मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 3000 SMS की सर्विस भी मिलती है.

वीआई की वेबसाइट पर ये प्लान मौजूद है जिसके मुताबिक,  इस प्लान में इंटरनेशनल रोमिंग, एयरपोर्ट लॉन्ज एक्सेस के साथ  वीआई गेम्स का फ्री एक्सेस भी यूजर्स को मिलता है. OTT की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स बेसिक,1 साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी , 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार सुपर, 1 साल के लिए सोनीलिव प्रीमियम, 1 साल के लिए स्विगी और 1 साल के लिए इजमायट्रिप का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

फैमिली प्लान भी मौजूद

इसके अलावा Vi यूजर्स को 1201 रुपये में वीआई मैक्स फैमिली प्लान भी ऑफर कर रही है. जिसमें यूजर्स को 4 कनेक्शन मिलते हैं. इसमें प्राइमरी मेंबर को अनलिमिटेड कॉल्स, 140GB डेटा और हर महीने 3000 SMS की सर्विस मिलती है. इस प्लान में जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, स्विगी, ईजीडिनर, इजमायट्रिप, नॉर्टन और अमेजन प्राइम जैसे बेनिफिट्स में से कोई भी दो बेनिफिट को सलेक्ट कर सकते हैं. एडिशनल मेंबर्स को 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सर्विस कंपनी ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़िए 

खतरे में एंड्रॉयड Smartphone यूजर्स का पर्सनल डेटा! सरकार ने दी हाई-रिस्क वॉर्निंग

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
 

Read More
{}{}