trendingNow12714284
Hindi News >>टेक
Advertisement

Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स के साथ फ्री में होगा Netflix देखने का जुगाड़, कीमत सोच से कम!

Airtel, Jio Vi Recharge Plans With Free Netflix: लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान जियो, एयरटेल और वीआई के मौजूद हैं. जिनके साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है. ऐसे में आपका मजा दोगुना होने वाला है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 12, 2025, 08:19 AM IST
Share

Jio Airtel And Vi Free Netflix Plan: जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान्स रोल आउट करती रहती है. आपको बताते हैं इन तीनों कंपनियों के उन रिचार्ज प्लान्स के बारे में जिनके साथ Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है.

Jio का Netflix फ्री वाला रिचार्ज प्लान

Jio के Netflix फ्री रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसकी कीमत  1299 रुपये है. जिसमें यूजर्स को मिलेगा-

डेटा: रोज 2GB 

वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड 

SMS: रोजाना 100

OTT बेनिफिट्स: Netflix Mobile सब्सक्रिप्शन (केवल मोबाइल/टैबलेट पर स्ट्रीमिंग) 

वैलिडिटी: 84 दिन, इसके अलावा  90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिलेगा.

Jio का Netflix फ्री वाला रिचार्ज प्लान

इस प्लान के अलावा Jio का एक और Netflix फ्री रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए है. जिसकी कीमत 1799 रुपये है. इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को मिलेगा-

डेटा: रोज 3GB 

वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड 

SMS: रोजाना 100

OTT बेनिफिट्स: Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन

वैलिडिटी: 84 दिन, इसके अलावा  90 दिनों के लिए JioHotstar (Mobile/TV) सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिलेगा.

एयरटेल का  Netflix फ्री वाला रिचार्ज प्लान

एयरटेल के फ्री Netflix रिचार्ज प्लान की कीमत 1798 रुपये है, ये एक प्रीप्रेड प्लान हैं. जिसमें यूजर को रोजना 3GB डेटा और डेली 100 SMS की सर्विस मिलती है. इसके अलावा इस प्लान के रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी कंपनी ऑफर कर रही है.  साथ ही Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन, एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस, स्पैम कॉल और SMS अलर्ट, अपोलो 24/7 सर्किल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स कंपनी यूजर को दे रही है.

Vi का  1599 रुपये प्रीपेड प्लान

इस  प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2.5GB डेटा कंपनी ऑफर कर रही है.  इसके अलावा डेली 100 SMS की सर्विस यूजर्स को मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा (केवल मुंबई में यूज करने के लिए), Netflix (टीवी+मोबाइल) सब्सक्रिप्शन, भी यूजर को मिलता है.

Vi का 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है. इसमें प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 2GB डेटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा (केवल मुंबई में यूज के लिए), Netflix (टीवी+मोबाइल) सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं.

ये भी पढ़िए

किसी और के खाते में ऑनलाइन हो गए गलती से पैसे ट्रांसफर? टेंशन फ्री होकर फटाफट करें ये काम

तरह-तरह के स्क्रीनगार्ड देखकर आ गया चक्कर! जानें, 6H से 11D तक कौन देगा फोन को ज्यादा प्रोटेक्शन

Read More
{}{}