trendingNow12734731
Hindi News >>टेक
Advertisement

Netflix खोलकर फटाफट देख डालें ये मूवीज और वेब सीरीज, अगले महीने हो जाएंगी गायब

इस बार जिन फिल्मों और सीरीज को हटाया जा रहा है, उनमें बड़े हिट्स शामिल हैं. “स्पाइडर मैन”, “शिंडलर लिस्ट”, “रगरेट्स” और “थॉमस एंड फ्रेंड्स” जैसी पॉपुलर फिल्में और ऐनिमेटेड सीरीज भी शामिल हैं.

Netflix खोलकर फटाफट देख डालें ये मूवीज और वेब सीरीज, अगले महीने हो जाएंगी गायब
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 29, 2025, 07:29 AM IST
Share

नेटफ्लिक्स हर कुछ समय में अपने कंटेंट को अपडेट करता है, ताकि नए शो और फिल्में जोड़ी जा सकें. इसी प्रोसेस के तहत मई 2025 में नेटफ्लिक्स अपनी लाइब्रेरी से कई बड़े हॉलिवुड मूवीज और पॉपुलर टीवी शोज को हटाने जा रहा है. इसका मुख्य कारण होता है कि इन कंटेंट्स के लाइसेंस एग्रीमेंट की अवधि खत्म हो रही है, या फिर नेटफ्लिक्स अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव कर रहा है. अगर आपके फेवरिट शो या फिल्में इस लिस्ट में हैं, तो बेहतर होगा कि आप जल्दी उन्हें देख लें.

इन फिल्मों और सीरीज को हटाया जा रहा है
इस बार जिन फिल्मों और सीरीज को हटाया जा रहा है, उनमें बड़े हिट्स शामिल हैं. “स्पाइडर मैन”, “शिंडलर लिस्ट”, “रगरेट्स” और “थॉमस एंड फ्रेंड्स” जैसी पॉपुलर फिल्में और ऐनिमेटेड सीरीज भी शामिल हैं. “स्पाइडर मैन” की सारी पुरानी फिल्में (2002, 2004, 2007) और “स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स” (2023) भी हटाई जा रही हैं. इसके अलावा “डलास बायर्स क्लब”, “एरिन ब्रॉकविच”, “फ्यूरी”, “नॉटिंग हिल”, “मीट द फॉकर्स”, और “वीडिंग क्रैशर्स” जैसी शानदार फिल्में भी अलविदा कहने वाली हैं.

टीवी शोज की बात करें तो “रगरेट्स” के सीजन 1 और 2, “थॉमस एंड फ्रेंड्स” के कुछ खास मूवीज, “जस्टिस लीग” और “जस्टिस लीग अनलिमिटेड” के दोनों सीजन, और “बैटमैन” के पांच सीजन हटाए जा रहे हैं. “रिची रिच” और “व्हाइट गोल्ड” जैसी सीरीज भी इस बार नेटफ्लिक्स से हट रही हैं.

डेट के हिसाब से अगर देखें तो 4 मई से लेकर 31 मई तक अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग कंटेंट हटाए जाएंगे. जैसे 4 मई को “फैमिली ब्लड” और “इंसिडियस: द रेड डोर” हटेंगे, 5 मई को “द पीनट बटर फाल्कन”, और 9 मई को “रेजिडेंट ईविल: डेथ आइलैंड” को हटाया जाएगा. इसी तरह 15 मई को “मैडम सेक्रेटरी” (सीजन 1-6) भी हटेगी, और 21 मई को “मुजेरस अर्रीबा” जैसी फिल्म.

क्यों हटाया जा रहा कंटेंट?
अब सवाल उठता है कि नेटफ्लिक्स इन कंटेंट्स को क्यों हटा रहा है? दरअसल, जब किसी फिल्म या शो का लाइसेंस खत्म हो जाता है, तो नेटफ्लिक्स को या तो नया करार करना पड़ता है या फिर कंटेंट को हटाना पड़ता है. कई बार यह फैसला रणनीतिक होता है ताकि नई फिल्में और सीरीज को जोड़ा जा सके.

क्या फिर आ सकता है?
क्या ये फिल्में और शो दोबारा नेटफ्लिक्स पर लौट सकते हैं? इसका जवाब है - हां, कुछ टाइटल्स बाद में वापस भी आ सकते हैं अगर नेटफ्लिक्स नए लाइसेंस समझौते कर ले या अलग शर्तों पर डील हो जाए. लेकिन इस पर निर्भर करता है कि स्टूडियो और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ नेटफ्लिक्स के रिश्ते कैसे चलते हैं.

Read More
{}{}