trendingNow12623781
Hindi News >>टेक
Advertisement

Netflix लाया बड़ा अपडेट! अब एक क्लिक से डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज, जानिए कैसे

Netflix यूजर्स के लिए मजेदार अपडेट आया है. अब पूरा सीज़न सिर्फ एक टैप में डाउनलोड किया जा सकता है. पहले यह फीचर केवल Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब iOS यूज़र्स को भी इसका फायदा मिलेगा.

 
Netflix लाया बड़ा अपडेट! अब एक क्लिक से डाउनलोड होगी पूरी वेब सीरीज, जानिए कैसे
Mohit Chaturvedi|Updated: Jan 30, 2025, 02:50 PM IST
Share

Netflix ने iPhone और iPad यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब पूरा सीज़न सिर्फ एक टैप में डाउनलोड किया जा सकता है. पहले यह फीचर केवल Android यूज़र्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब iOS यूज़र्स को भी इसका फायदा मिलेगा. पहले iPhone और iPad पर हर एपिसोड को अलग-अलग डाउनलोड करना पड़ता था, लेकिन अब “Season Download” बटन की मदद से पूरा सीजन एक साथ डाउनलोड किया जा सकता है.

यह फीचर कहां मिलेगा?

iOS डिवाइस पर यह नया ऑप्शन किसी भी शो के डिस्प्ले पेज पर Share बटन के पास दिखाई देगा. इस फीचर की मदद से यूज़र्स आसानी से अपने पसंदीदा शोज़ को ऑफलाइन देख सकते हैं, खासकर उन जगहों पर जहां इंटरनेट की सुविधा सीमित होती है, जैसे फ्लाइट, ट्रेन यात्रा, या दूरदराज के इलाकों में.

Netflix का ऑफलाइन व्यूइंग इतिहास

Netflix ने 2016 में ऑफलाइन व्यूइंग की सुविधा शुरू की थी. इसके बाद कंपनी ने Smart Downloads जैसे फीचर्स भी जोड़े, जो देखे गए एपिसोड को हटाकर नए एपिसोड को ऑटोमैटिक डाउनलोड कर देते हैं. अब Season Download फीचर iOS यूज़र्स के लिए एक और बड़ा अपडेट है, जिससे Netflix और भी सुविधाजनक हो गया है.

सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए शो

Netflix ने इस फीचर के साथ-साथ सबसे ज़्यादा डाउनलोड किए गए शोज़ की लिस्ट भी शेयर की है.
• Squid Game (सीज़न 1 और 2)
• Monster: The Jeffrey Dahmer Story
• One Piece
• Queen Charlotte: A Bridgerton Story

अमेरिका में बढ़ी कीमतें, भारत में कोई बदलाव नहीं

Netflix ने अमेरिका में अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं. अब वहां:
• Premium (Ad-free) प्लान: $24.99/महीना
• Standard (Ad-free) प्लान: $17.99/महीना
• Ad-supported प्लान: $7.99/महीना

हालांकि, यह कीमतें भारतीय यूज़र्स पर लागू नहीं होंगी। भारत में Netflix के चार प्लान पहले की तरह ही उपलब्ध हैं:

• Mobile Plan – ₹149/महीना (480p, 1 डिवाइस)
• Basic Plan – ₹199/महीना (720p, 1 डिवाइस)
• Standard Plan – ₹499/महीना (1080p HD, 2 डिवाइस)
• Premium Plan – ₹649/महीना (4K, 4 डिवाइस, Spatial Audio)

नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?

यदि आपको अभी तक Season Download का ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो Netflix ऐप को App Store से अपडेट करें. यह फीचर अभी iOS यूज़र्स के लिए लाइव है और Netflix को और भी सुविधाजनक बनाता है.

Read More
{}{}