रेफ्रीजिरेटर यानी फ्रिज आज हर घर की जरूरत बन गया है. हर साल बाजारों में भी अपग्रेड वर्जन के साथ नए-नए फ्रिज लॉन्च किए जाते हैं. जो इतने एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं कि यह कई बार आपको हैरान कर देते हैं. हालांकि, कई बार इसमें इन स्मार्ट फीचर्स वाले फ्रिज में भी काफी टेक्निकल गड़बड़ी देखने को मिल जाती है, जो लोगों को परेशान कर देती है और उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनका पैसा पानी में चला गया है. ऐसे में सबसे पहले आपको एक बात समझने की जरूरत है कि कितना भी स्मार्ट फ्रिज आप क्यों न खरीद लें, लेकिन आखिरकार है तो ये एक मशीन ही, जिसके साथ हमें सावधानी भी बरतनी होगी.
आप ही खराब कर रहे अपना फ्रिज
कई बार लोग समझ ही नहीं पाते कि उनकी फ्रिज उन्हीं की कुछ आदतों के कारण खराब हुआ है. हम में से कई लोग आज भी ऐसे हैं जिन्हें ऐसा लगता है कि कुछ देर से के लिए फ्रिज को बंद करने से इसकी लाइफ बढ़ जाती है या बिजली का बिल कम आएगा. लेकिन क्या वाकई ये मिथ सही है? जी नहीं, आपकी यह आदत आपके फ्रिज को और खराब कर देती है. चलिए आज हम आपको नुकसान बताते हैं जिनके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है.
फ्रिज बंद करने से होने वाले नुकसान-
1. फ्रिज को बार-बार ऑन-ऑफ करने की वजह से इसके कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. यानी इसे फिर से ठंडा होने में काफी वक्त लग जाता है. ऐसे में कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है और फ्रिज खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
2. इसके अलावा एक वजह हो सकती है फ्रिज का दरवाजा. क्या आप जानते हैं कि फ्रिज को ऑफ करने की वजह से कई बार इसके दरवाजे में भी परेशानी आ जाती है. और अगर दरवाजा ठीक से बंद नहीं हो पाएगा फ्रिज की कूलिंग अपने-आप इफेक्ट हो जाएगी. ऐसे में आपके फ्रिज में रखा सामान भी खराब होने लगता है और फ्रिज से बदबू आनी शुरू हो जाती है.
Apple ने भारत में बढ़ाई iPhone 17 Pro की कीमतें! सामने आई रिपोर्ट ने तोड़ा दिल...
एडवांस है आपका फ्रिज
क्या आप जानते हैं कि आपका फ्रिज पहले ही बहुत स्मार्ट हो चुका है. दरअसल, आज के वक्त में जो एडवांस फीचर्स वाले फ्रिज बाजारों में आ रहे हैं वो उनमें ऑटो कट का फीचर भी दिया जाता है. यानी तापमान के हिसाब से आपके फ्रिज का कंप्रेसर खुद ही ऑन या ऑफ हो सकता है. ऐसे में आपको बार-बार अपना फ्रिज ऑन या ऑफ करने की जरूरत नहीं है.