trendingNow12692306
Hindi News >>टेक
Advertisement

Youtube पर पसंदीदा गानों को बार-बार ढूंढने की टेंशन से मुक्ति! कमाल की ट्रिक करेगी मदद

YouTube Tips: Youtube पर पसंदीदा गानों को बार-बार ढूंढने की टेंशन से मुक्ति आपको मिल सकती है. इसके लिए एक कमाल की ट्रिक आपकी मदद कर सकती है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 24, 2025, 01:49 PM IST
Share

YouTube Tips And Tricks: Youtube का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जा रहा है. कई कमाल के फीचर्स Youtube पर मौजूद है. आप किसी भी वीडियो का प्लेबैक टाइम बढ़ा सकते हैं या कम भी कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी वीडियो को डबल टैप कर कर के फास्ट फॉर्वरड कर सकते हैं.

इतना ही नहीं अगर आप चाहते हैं कि आपकी सर्च हिस्ट्री के बारे में किसी को पता नहीं चले तो आप आसानी से  Incognito Mode में वीडियो देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई कमाल के फीचर्स  Youtube पर मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है. एक ऐसा ही फीचर Youtube पर मौजूद है. जिसके बाद आपको अपना पसंदीदा गाना बार-बार सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यूट्यूब पर प्ले लिस्ट कैसे बनाते हैं

आप अपने पंसदीदा गानों की प्ले लिस्ट क्रिएट कर सकते हैं. जिसके बाद आपको अपने पसंदीदा गानों को बार-बार ढूंढना नहीं पड़ेगा. आपको बताते हैं कि आप कैसे Youtube पर प्ले लिस्ट को क्रिएट कर सकते हैं. YouTube पर प्लेलिस्ट बनाना पसंदीदा वीडियो को व्यवस्थित करने और उन्हें एक साथ देखने का एक शानदार तरीका है.

सबस पहले YouTube अपने स्मार्टफोन में ओपन करें.

इसके बाद नीचे की ओर शो हो रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

यहां आपको Playlists का ऑप्शन शो हो जाएगा.

+ (एड) आइकन पर क्लिक करें और टाइटल में जिस नाम से लिस्ट बनानी है वह लिख दें.

उदाहरण के लिए समझें तो आप Favorite Songs के नाम से लिस्ट बना सकते हैं.

इसके बाद Create पर टैप करते ही लिस्ट बन जाएगी.

इसके बाद Add Videos पर टैप करें अब एक एक कर उन गानों को सर्च करें जो आपके पसंदीदा हैं.

वीडियो प्ले करने के बाद नीचे की ओर Save का ऑप्शन दिखाई देगा.

Save पर टैप करते ही आपके सामने प्ले लिस्ट शो हो जाएगी. जिस भी नाम से आपने प्ले लिस्ट बनाई है उस पर टैप कर करे Done कर दें.

ये भी पढ़िए 

अब WhatsApp पर मम्मी या पापा भी मांगें कोड तो देने की ना करें भूल! हैकर्स ने ढूंढ लिया नया तरीका

इन प्लान्स में 1 साल तक के लिए फ्री हुआ JioHotstar; IPL के साथ वेब सीरीज का भी मिलेगा मजा

Read More
{}{}