trendingNow12790285
Hindi News >>टेक
Advertisement

सिर्फ 810 रुपये नहीं बल्कि Starlink कनेक्शन के लिए देनी होगी मोटी रकम; किट में होंगी ये चीजें!

स्टारलिंक के किट में क्या-क्या चीजें शामिल होंगी? इस किट की कीमत कितनी होगी? आपको बताते हैं इन दोनों ही सवालों के जवाब.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Jun 06, 2025, 09:21 PM IST
Share

Starlink Kit: भारत में स्टारलिंक को जीएमपीसीएस लाइसेंस मिलने के बाद सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं जल्द ही शुरू हो सकती हैं. यह लाइसेंस Jio और एयरटेल के सपोर्ट वाली वनवेब को पहले ही मिल चुका है. अब केवल स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन बाकी है.

अगर आप भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि स्टारलिंक के किट में क्या-क्या शामिल है. हाल ही में छपी The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, जानकार बताते हैं कि सिर्फ $10 यानी लगभग 810 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर Starlink भारत में अनलिमिटेड डेटा प्लान लेकर आ सकता है. लेकिन इस प्लान को लेने से पहले आपको स्टारलिंक के किट की जरूरत पड़ेगी.

स्टारलिंक के किट में क्या-क्या मिलेगा

रिपोर्ट्स की माने तो 4 मुख्‍य चीजें स्‍टारलिंक डिश, Wi-Fi राउटर, पावर सप्‍लाई करने वाली केबल और माउंटिंग ट्रायपॉड स्‍टारलिंक की किट में रहती है. घर की छत पर या पोल के टॉप पर स्‍टारलिंक डिश को इंस्टॉल किया जा सकता है. ये करीब-करीब DTH की छतरी जैसी ही होती है. सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए अंतरिक्ष से इंटरनेट की कनेक्‍ट‍िविटी यूजर्स को मिलेगी. मतलब अंतरिक्ष से छतरी पर सिग्‍नल बीम होंगे. ये सिग्नल किट के साथ आने वाले Wi-Fi राउटर को मिलेंगे जिससे फोन, लैपटॉप, टैबलेट में इंटरनेट चलेगा.

स्टारलिंक के किट की कीमत कितनी होगी

हालांकि ऑफिशियली इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि  810 रुपये प्रति महीना सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत होगी. वहीं इसका इंस्टॉलेशन चार्ज यूजर्स को भारी पड़ सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो स्टारलिंक के किट के इंस्टॉलेशन की कीमत 30 से 36 हजार रुपये तक हो सकती है. हालांकि इसकी फाइनल कीमत के बारे में सर्विस के शुरू होने के बाद ही पता चल सकेगा. 

ये भी पढ़िए 

इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!

ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा 

Read More
{}{}