trendingNow12690732
Hindi News >>टेक
Advertisement

JioHotstar ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के साथ मिलेगा Free अमेजन प्राइम; दमदार हैं Airtel के ये प्लान्स

JioHotshar ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के साथ Free अमेजन प्राइम पर आप फ्री में वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको एक रिचार्ज प्लान लेना होगा. जानिए रिचार्ज प्लान की कीमत कितनी है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 23, 2025, 08:40 AM IST
Share

Airtel Postpaid Recharge Plans: IPL 2025 का शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में ज्यादातर लोगों को फ्री जियोहॉटस्टार वाले रिचार्ज प्लान की तलाश है. लेकिन एक टेलीकॉम कंपनी ऐसी भी है जो ना केवल JioHotstar बल्कि नेटफ्लिक्स के साथ और अमेजन प्राइम भी फ्री ग्राहकों को ऑफर कर रही है.

यानी आईपीएल का मैच शुरू होने से पहले आप दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरज या मूवी देखकर फुल ऑन एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. दरअसल, एयरटेल अपने यूजर्स को JioHotstar नेटफ्लिक्स के साथ और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.

Airtre: इंफिनिटी फैमिली 1399 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का ये एक पोस्टपेड प्लान है. इस प्लान के साथ 4 सिम मिलती है यानी 1 रेगुलर + 3 एड-ऑन सिम के साथ ये प्लान आप ले सकते हैं. इस प्लान में कुल  240GB मंथली डेटा मिल जाएगा. यानी प्राइमरी सिम पर 150GB और हर एड-ऑन सिम पर 30GB डेटा कंपनी ऑफर कर रही है.

Airtre: इंफिनिटी फैमिली 1749 रुपये वाला प्लान

इसके अलावा दूसरा प्लान भी एयरटेल का है. यह भी एयरटेल का पोस्टपेड प्लान है. जिसमें  कुल 5 सिम यानी 1 रेगुलर + 4 एड-ऑन सिम यूजर्स को मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को कुल 320GB मंथली डेटा मिलता है. यानी प्राइमरी सिम पर 200GB और हर एड-ऑन सिम पर 30GB डेटा का लाभ यूजर ले सकते हैं. 

खास बात ये है दोनों ही रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इन दोनों प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 1 साल के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime मोबाइल सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स (1399 रुपये में बेसिक और 1749 रुपये में स्टैंडर्ड) मंथली सब्सक्रिप्शन, एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम, ऐप्पल टीवी+ और ऐप्पल म्यूजिक के साथ कई एक्सट्रा बेनिफिट फ्री दे रही है.

ये भी पढ़िए 

Youtube पर ऐसे सर्च हिस्ट्री का कभी भी नहीं खुल पाएगा 'राज'; अपडेट जानकर करेंगे वाह-वाह!

85 हजार से ज्यादा वाले 5 स्टार Split AC पर 39 हजार की सीधी बचत; ऐसे मिलेगा डबल फायदा

 

Read More
{}{}